Best video editing android apps for youtube & instagram - hindi


Best YouTube Video Editing Android Apps

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे android apps के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप youtube या instagram पर share किये जाने वाले videos को काफी बढ़िया edit कर सकते है.

अगर आप चाहते है की आपके द्वारा बनाया विडियो लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करे और देखे तोह आपको अपना विडियो professional quality का बनाना पड़ेगा. आज के ज़माने में लगभग सभी के पास android phone होता है जिससे लोग कही भी विडियो बना सकते है और तुरंत शेयर भी कर सकते है लेकिन कभी - कभी हमे उस विडियो को एडिट करने की भी जरुरत पड़ती है जिससे फालतू की चीजो को हटाया जा सके.

एंड्राइड फ़ोन में विडियो एडिट करने के लिए आपको google play store में कई videos editing apps मिल जाएगी इनमे से कुछ paid है तोह कुछ free. हम आपको जिन apps के बारे में बताने वाले है ये बहुत ही बढ़िया और सबसे ज्यादा download किये जाने वाले एप्प है . इनमे काफी अच्छे विडियो editing features इनमे मिलते है.



1. FilmoraGo : Free Video Editor App



FilmoraGo एक बहुत ही बढ़िया और free android video editing app है. इस एप्प की मदद से आप काफी बढ़िया विडियो एडिट कर सकते है. इस एप्प में आपको कई सारे फीचर मिल जाते है जैसे - trim , text , speed control, voice recording वगैरह. filmorago app को इस्तेमाल करना बेहद सरल है. इस एप्प से बनाये गए विडियो के लास्ट में filmora का लोगो नजर आता है.



2. Kine Master : Best Video Editor App



KineMaster सबसे लोकप्रिय मोबाइल विडियो एडिटिंग एप्प है अधिकतर मोबाइल यूजर इसी एप्प का उपयोग कर अपनी विडियो एडिट करते है. kinemaster app में आपको ऐसे कई सारे features मिल जाते है जिससे आप एक बढ़िया video ( मूवी) तैयार कर सकते है. इस एप्प के free version में भी आपको बहुत सारे feature मिल जाते है जो सिर्फ paid app में मिलते है. फ्री एप्प में आपकी विडियो पर watermark दिखाई देता है. अगर आप इसे हटाना चाहते है तोह आपको इसका paid version खरीदना होगा. आपको इन्टरनेट पर इसका crack version भी मिल जायेगा लेकिन इसके इस्तेमाल से आपके फ़ोन को नुक्सान पहुँच सकता है.

3. Power Director – Video Editor App



Power Director एप्प भी काफी अच्छा विडियो एडिटिंग एप्प है इसकी मदद से एक बेहतरीन क्वालिटी का विडियो बनाया जा सकता है. इसमें आपको विडियो एडिट के कई फीचर जैसे – cut & crop , effects , voice record , rotation मिलते है. ये एप्प एक पेड एप्प है लेकिन इसका फ्री वर्जन भी आप डाउनलोड कर सकते है.

also read : google drive kya hai

ऊपर दिए एप्प मोबाइल से विडियो एडिट करने के लिए सबसे best apps है. इनके अलावा अन्य एप्प जैसे – inshot , vidtrim को भी आप यूज़ कर सकते है. सोशल मीडिया पर बेहतर क्वालिटी के एडिट किये हुए विडियो अपलोड करने से आपके सब्सक्राइबर्स और व्यूज दोनों बढ़ने लगते है.


Free Android Video Editor Apps. Best Video Editor Mobile Apps for Youtube & Insatgram.

और नया पुराने