Interesting facts about M.S. Dhoni - in hindi

dhoni se judi kuch khaas baate facts in hindi


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, विकेट कीपर और  बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता. दो बार भारत को क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने अपने खेल और रणनीति से सभी को प्रभावित किया है. 15 August 2020 धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. आज की इस पोस्ट में हम आपको धोनी से जुडी कुछ ख़ास बाते बताने वाले है जो शायद ही आपको पता हो.

  • M.S.Dhoni ने अपने ODI कैरियर की शुरुआत 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से की थी जिसमे वो पहली ही बॉल पर रन आउट हो गए थे.
  • 18 साल की उम्र में धोनी ने बिहार रणजी टीम में डेब्यू किया था.
  • धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान है जिनके नेत्रत्व में भारतीय टीम में तीनो ICC Tournament जीते है. जिसमे 2007 में T20 world cup , 2011 में ODI world cup और 2013 में ICC  champion trophy शामिल है.
  • धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान माने जाते है.
  • धोनी ही एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने ICC player of the year  का अवार्ड दो बार अपने नाम किया है.
  • धोनी को नॉन वेज  खाना पसंद है इसमें उन्हें चिकन सबसे  ज्यादा अच्छा लगता है.
  •  महेंद्र सिंह धोनी को लोग सॉर्ट नाम "माही"  कहकर बुलाते है.
  • विदेशी क्रिकेट खिलाडियों में धोनी Adam Gilchrist के बहुत बड़े फैन है.
  • धोनी के लम्बे बालो वाला स्टाइल लोगो ने खूब कॉपी किया लेकिन क्या आपको पता है की धोनी के लम्बे बालो वाला स्टाइल जॉन अब्राहम के लुक से प्रेरित था.
  •  स्कूल टाइम में धोनी फुटबॉल टीम के गोलकीपर के रूप खेलते थे उन्हें बैडमिंटन खेलना भी पसंद था.
  • आईपीएल नीलामी के पहले सत्र में धोनी सबसे महेंगे खिलाडी थे . चेन्नई सुपर किंग ने धोनी के साथ  1.5 million dollar  में करार किया था.
  • M.S. Dhoni को bikes और car का बहुत शौक है इनके पास लगभग 23 बाइक्स का कलेक्शन है.
  • 2001 से 2003 के बीच धोनी खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर Train Ticket Examiner (TTE) की नौकरी करते थे.
  •  धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास काफी पहले ही ले लिया था अब उन्होंने सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है..
  • 2015 में महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म “ The Untold Story of M.S. Dhoni “  रिलीज़ हुई जिसमे सुशांत सिंह  राजपूत धोनी की भूमिका में  नजर आये थे.

ये थी कुछ ख़ास बाते m.s.dhoni के बारे में उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. भले ही धोनी ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है लेकिन इंडियन क्रिकेट में उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता. 

और नया पुराने