laptop vs Desktop Computer कौन सा ख़रीदे

laptop vs desktop computer

Laptop vs desktop computer : आज के समय में घर में कंप्यूटर होना काफी जरुरी हो गया है चाहे आपको अपने ऑफिस का काम करना हो या बच्चो को ऑनलाइन क्लास या प्रोजेक्ट वगैरह बनाना हो. बिना कंप्यूटर के आपको छोटे – छोटे कामो के लिए साइबरकैफ़े जाना पड़ता है. यदि आप भी पहली बार कंप्यूटर खरीदने जा रहे है तोह आपको कौन सा कंप्यूटर लेना चाहिए लैपटॉप या डेस्कटॉप इसी कनफूजन को हम दूर करने का प्रयास करेंगे.

लैपटॉप या डेस्कटॉप कौन सा कंप्यूटर ख़रीदे | laptop vs desktop computer 

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल laptop vs desktop में कौन सा computer ख़रीदे का जवाब देने की कोशिश करेंगे. अगर आप भी नया PC लेने की सोच रहे है तोह नीचे दिए पॉइंट्स पर जरुर गौर करे और फिर निर्णय करे की आपके लिए कौन सा कंप्यूटर खरीदना सही रहेगा.


लैपटॉप के फायदे 

  • laptop एक all in one device है इसमें आपको कोई भी जरुरी पार्ट अलग से खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती. सारी चीजे monitor, keyboard , CPU, touch pad और speaker एक ही डिवाइस में मौजूद होते है.
  • क्युकी लैपटॉप battery से चलता है इसलिए पॉवर कट की समस्या से परेशानी नहीं होती.
  • छोटा और कॉम्पैक्ट होने के कारण आसानी से कही भी ले जा सकते है.
  • एक्सटर्नल डिवाइस – Pen Drive, Printer, Projector और Modem को आसानी से कनेक्ट कर सकते है.
  • अगर आपको ट्रेवल के दौरान भी कंप्यूटर की जरुरत पड़ती है और आपके घर में जगह की कमी है तोह लैपटॉप आपके बेस्ट रहेगा.

लैपटॉप के नुक्सान 

  • ज्यादा उपयोग करने से बैटरी जल्दी खत्म और खराब हो जाती है.
  • कोई भी खराबी आने पर पूरा लैपटॉप रिपेयरिंग के लिए देना पड़ता है.
  • डेस्कटॉप की तुलना में काफी महंगा पड़ता है और रख रखाव पर भी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.
  • लगातार कई सारे एप्प्स का प्रयोग करने से सिस्टम गर्म हो जाता है और बैटरी भी जल्दी समाप्त हो जाती है.


डेस्कटॉप के फायदे 

  • लम्बे समय तक काम कर सकते है हीटिंग प्रॉब्लम जैसी समस्या नहीं.
  • लैपटॉप की तुलना में सस्ता होता है.
  • अलग – अलग पार्ट होने के कारण कंप्यूटर के किसी भी पार्ट में खराबी होने पर केवल उस पार्ट की मरम्मत या बदलने की जरुरत पड़ती है. जिससे रिपेयरिंग कास्ट कम आती है.
  • डायरेक्ट बिजली से चलने के कारण बैटरी ख़त्म होने की चिंता नहीं.
  • अगर आपको घर पर या एक ही जगह काम करना है तोह डेस्कटॉप बेस्ट आप्शन है.

डेस्कटॉप के नुक्सान 

  • डेस्कटॉप को रखने के लिए एक निश्चित जगह चाहिए कई सारे पार्ट्स होने के कारण ज्यादा जगह की आवस्यकता पड़ती है. अगर आपके घर में जगह की कम है तोह ये आपके लिए बड़ी प्रॉब्लम है.
  • बिजली जाने पर काम ना कर पाना.
  • एक जगह बंधकर काम करना पड़ता है.

दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट से आपको कंप्यूटर खरीदने से सम्बंधित दी गयी थोड़ी- बहुत बेसिक जानकारी पसंद आई होगी. लैपटॉप और डेस्कटॉप में चुनाव आप अपनी जरुरत अनुसार ही करे.


laptop vs desktop computer. image credits : pixabay
और नया पुराने