यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल पासबुक एप्प
यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए m-passbook service की शुरुआत की है. अभी तक आपको अपने खाते में हुए लेनदेन की जानकारी के लिए पासबुक में एंट्री कराने अपने बैंक जाना पड़ता है. लेकिन अब आपको अपने खाते में हुए लेनदेन की जानकारी के लिए बैंक के चक्कर काटने की कोई जरुरत नहीं अब आप अपना सारा विवरण अपने mobile पर m-passbook के जरिये कभी भी कही भी देख सकते है.Union Bank of India m-passbook कैसे इस्तेमाल करे
Union Bank m-passbook service के लिए आपको अपने mobile में m-passbook app इनस्टॉल करनी होगी और अपना mobile number बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा. UBI m-passbook एप्प को आप google play store में जाकर सर्च कर डाउनलोड कर सकते है.यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल पासबुक में रजिस्टर कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में m-passook app डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
- App open करने पर आपको अपनी भाषा चुननी है और proceed पर क्लिक करना है. ( इसमें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाए भी मौजूद है. )
- अगले स्टेप में आपको अपना registered mobile number डालना है और आगे बढ़ना है. आपके mobile पर एक OTP यानी one time password आएगा उसे डालकर continue करे.
- अब आपको अपना 4 digit का PIN बनाना है और कन्फर्म कर start using passbook पर क्लिक कर देना है.
अपने मोबाइल में पासबुक कैसे देखे
Union bank m-passbook app अपने mobile में open कर 4 digit PIN डालकर login करे और Passbook वाले option पर क्लिक करे आपके सामने आपके अकाउंट की जानकारी यानी विवरण आ जायेगा. इस एप्प में आप अपना latest bank statement कभी भी चेक कर सकते है.तोह दोस्तों देखा आपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पासबुक एप्प को इस्तेमाल करना कितना फायदेमंद और आसान है यदि आप भी स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग करते है तो यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल पासबुक सेवा का लाभ जरुर उठाये और डिजिटल इंडिया बनाने में अपना सहयोग दे.
Also read :
Union bank atm pin kaise generate kare
Union bank mobile banking activate/ register kaise kare
UBI ATM se fund transfer kaise kare
Union Bank of India Customer Care Number ki jaankari
Union bank new cheque book apply kaise kare
How to use Union Bank of India m-passbook service. UBI m-passbook information in hindi.
Union bank mobile banking activate/ register kaise kare
UBI ATM se fund transfer kaise kare
Union Bank of India Customer Care Number ki jaankari
Union bank new cheque book apply kaise kare
How to use Union Bank of India m-passbook service. UBI m-passbook information in hindi.
Tags:
Union Bank of India