यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे

union bank of india mobile banking registeration

Union Bank of India Mobile Banking 

  
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया  ने अपने सभी कस्टमर्स को  mobile banking  एक्टिवेशन की सुविधा दे रखी है. UBI mobile banking  के माध्यम से आप अपने बहुत सारे बैंकिंग काम mobile के माध्यम से कर सकते है जैसे – फण्ड ट्रान्सफर , रिचार्ज , बैलेंस चेक , m-passbook आदि. सभी ग्राहकों के लिए यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस बिलकुल फ्री है.

अगर आपके पास  UBI Debit Card  है या आप  union bank net-banking  की सर्विस का इस्तेमाल करते है तोह आप online घर बैठे ही mobile banking के लिए रजिस्टर कर सकते है. इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका स्मार्ट फ़ोन , registered mobile number और इन्टरनेट कनेक्शन की आवस्यकता पड़ेगी.

यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट  कैसे करे  


यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस शुरू करने के सबसे पहले आपको अपने mobile में U-Mobile Banking App डाउनलोड और इनस्टॉल करनी होगी. ये app एंड्राइड और ios दोनों के लिए उपलब्ध है. याद रहे आप ये app उसी mobile number वाले फ़ोन में इनस्टॉल करे जिसका number bank में registered है.


U-Mobile Banking appइनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और Activate पर tap करे. अब आपका number verify करने के लिए app आटोमेटिक एक sms भेजेगी.


अगली screen पर आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे यहाँ आप जो चाहे उसे वहन सकते है अगर आप डेबिट कार्ड के जरिये रजिस्टर करना चाहते है तोह  पहला आप्शन  "I have Debit Card"  select करे और अपने डेबिट कार्ड की डिटेल enter कर submit करे यदि आप net-banking से रजिस्टर करना चाहते है तोह दुसरे विकल्प को चुने और जानकारी submit करे.




इसके बाद आपको अपना  "4 digit Login PIN"  set करना है और submit कर देना है. इसके बाद प्रोसीड पर tap करना है.


अब आपके mobile पर एक  "4 digit transaction PIN" आएगा. इस पिन को enter कर आपको नया transaction PIN बनाना है.




अब आपने यूनियन बैंक mobile banking के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है. अब आप app को फिर से ओपन कर login करे. 

तोह ये थी जानकारी यूनियन बैंक में online mobile banking के लिए registration कैसे करे यदि आपको online रजिस्टर करने में कोई भी दिक्कत है तोह आप इसे ऑफलाइन यानी bank ब्रांच जाकर भी एक्टिवेट कर सकते है.
और नया पुराने