लाडकी बहिण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से प्रेरित होकर शुरू की गयी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू की थी जिसके अंतर्गत उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है.
माझी लाडकी बहिण योजना, महाराष्ट्र सरकार
महारष्ट्र सरकार 17 अगस्त 2024 को माझी लाडकी बहिण योजना की शुरुआत कर दी है इस योजना के तहत प्रदेश की गरीब बहनों – अविवाहित महिला , शादीशुदा , तलाकशुदा महिला को हर महीने 1500 रूपए की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना की पहली क़िस्त सरकार रक्षा बंधन पर जारी करने वाली है. जो महिलाये महाराष्ट्र की मूल निवासी है वे ही इस योजना का लाभ उठा सकती है.माझी लाडकी बहिण योजना का उदेश्य प्रदेश की लगभग एक करोड़ महिलायों को आर्थिक सहायता पहुंचाकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है. हर महीने मिलने वाली सहायता राशि से महिला को अपने परिवार और खुद की जरूरते पूरी करने में मदद मिलेगी.
माझी लाडकी बहिण योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
Ladki Bahin Yojana के लिए पात्रता क्या है ?
- महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष की बीच होनी चाहिए
- अविवाहित , शादीशुदा , तलाकशुदा, विकलांग सभी वर्ग की महिलाये आवेदन कर सकती है
- महिला के परिवार की कुल आय 2.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला को महाराष्ट्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- राशन कार्ड में महिला का नाम होना चाहिए
- महिला के नाम से बैंक में खाता होना चाहिए
इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का अपने नाम से किसी भी बैंक में खाता होना जरुरी है. आपके बैंक खाते और आधार कार्ड में एक ही नाम होना भी जरुरी है और खाता आधार से लिंक होना भी अनिवार्य है जिन बहनों का अपने नाम से खाता नहीं है वे जल्द से जल्द योजना का लाभ लेने के लिए अपना खाता बैंक में खुलवाए.
इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ
- जिस महिला को किसी अन्य योजना से 1500 तक की पेंशन का लाभ मिलता हो.
- जिनके परिवार में आयकर दाता हो उन्हें योजना में शामिल नहीं किया जायेगा
- जिनके परिवार कोई सदस्य सरकारी सेवा में हो
- जिनके घर में चार पहिया वहां हो उन्हें भी योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा
- माझी लाडकी बहिण योजना आवेदन कैसे करे
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने ग्राम के आंगनवाडी कार्यकर्ता , आशा बहन सेतु सुविधा केंद्र पर संपर्क करे यहाँ से आप योजना का फॉर्म लेकर उसे सही – सही भरकर अपना आवेदन करवा सकती है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा लांच की गयी नारी शक्ति दूत एप्प के जरिये ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी जा रही है. इस एप्प को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सरकार द्वारा चलायी योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
Tags:
sarkari yojana