Union Bank Customer ID कैसे पता करे



Union Bank Customer ID : मित्रो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपनी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की customer id पता कर सकते है. यदि आप यूनियन बैंक के कस्टमर है तोह आपको अपने अकाउंट नंबर के साथ ही customer id की भी जानकारी होनी चाहिए. कस्टमर आईडी की जरुरत आपको कभी भी पड़ सकती है.

Union Bank of India Customer ID क्या है ?

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में जब आप अकाउंट ओपन करते है तोह आप बैंक अकाउंट नंबर के साथ ही एक कस्टमर आईडी भी जारी करता है. customer id एक सात से आठ अंको की संख्या होती है. कस्टमर आईडी से ही बैंक को आपका सारा रिकॉर्ड पता चलता है. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज जैसे मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करते वक़्त भी आपको customer id की जरुरत पड़ती है.



Union Bank of India Customer ID kaise pata kare 

1. Union Bank Customer ID पासबुक में चेक करे 

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की customer id आपको सबसे पहले अपनी बैंक पासबुक के पहले पेज पर जहाँ आपका नाम , अकाउंट नंबर और पता वगैरह दर्ज होता है उसी पेज पर लिखा रहता है इसलिए सबसे पहले आप अपनी पासबुक चेक करे यदि आपकी पासबुक में customer id प्रिंट नहीं है तब आप अन्य विकल्पों पर जाये.

2. नेट बैंकिंग से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी पता करे

यदि आप यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग यूजर है तोह अपने अकाउंट में लॉग इन कर अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करे यहाँ आपको अपनी कस्टमर आईडी मिल जाएगी.

3. कस्टमर केयर को कॉल कर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी पता करे

आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर भी अपनी customer id की जानकारी ले सकते है इसके लिए कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कन्फर्मेशन के लिए कुछ जरुरी अकाउंट सम्बन्धी और पर्सनल जानकारी मांगेगा उसके बाद आपको कस्टमर आईडी की जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.

4.  बैंक ब्रांच में जाकर Union Bank Customer ID पता  करे

 Customer id पता करने के लिए सबसे आसान तरीका है आप अपनी यूनियन बैंक की ब्रांच में विजिट कर वहां मौजूद बैंक स्टाफ से अपनी कस्टमर आईडी की जानकारी प्राप्त करे. आपको अपनी पासबुक साथ लेकर जाना है.


इस तरह आप बड़ी आसानी से Union Bank Customer ID के बारे में पता कर सकते है. उम्मीद है इस पोस्ट के जरिये आपको जरुर कुछ मदद मिली होगी.
और नया पुराने