Digibank (DBS) में online savings account कैसे open करे

digibank savings account

Digibank DBS Savings Account Open : आज के दौर में आपको सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए भी बैंक जाने की जरुँरत नहीं बहुत सारे बैंक आपको घर बैठे मोबाइल से e-KYC के जरिये ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा दे रहे है. इस पोस्ट में हम आको digibank savings account के बारे में बताने वाले है.

Digibank by DBS (Digital Bank of Singapore) सिंगापुर का बैंक है. सिंगापुर के अलावा अन्य देशो में भी इसने अपनी सर्विस शुरू कर दी जिसमे भारत भी शामिल है. digibank पूरी तरह से digital savings account है जिसमे आपको ब्रांच जाने की जरुरत नहीं. ये अकाउंट पूरी तरह से पेपरलेस प्रोसेस पर आधारित है खाता खोलने से लेकर उसे ऑपरेट करने का सारा काम आप डिजिटली मोबाइल से कर सकते है.

Digi bank Savings Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज 

Digibank  में अकाउंट ओपन करने के लिए आपके निम्नलिखित दो दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी
  1. Aadhaar Card
  2. Pan Card
  3. Mobile Number ( आधार से लिंक )

Digibank में अकाउंट ओपन करने के फायदे 

  1. इस बैंक में जमा रकम पर आपको 4% वार्षिक ब्याज मिलता है.
  2. Visa Debit Card : जिसकी मदद से आप एटीएम कॅश निकासी के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर पेमेंट्स कर सकते है.
  3. UPI का इस्तेमाल भी कर सकते है.
  4. Cashback offers : digibank से transactions करने पर आपको कई सारे कैशबैक ऑफर भी मिलते है.

Digibank बचत खाता ऑनलाइन कैसे खोले 

Digibank में अकाउंट आप DBS बैंक की वेबसाइट या मोबाइल एप्प के जरिये खोल सकते है. मोबाइल में आप इसकी एप्प google play store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.

  • एप्प को ओपन कर "Start" बटन पर क्लिक करे अब अपना नाम और जन्मतिथि डालकर next पर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद अपना mobile number और email id डालकर आगे बढे.
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको verify करना है.
  • इसके बाद आपको अपना "User name" और "Password" सेट करना है.
  • इसके बाद आपका digibank account बन जायेगा.
  • इसके बाद आपको aadhaar और pan card की डिटेल देनी होगी. e-KYC के लिए आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपनी अन्य निजी जानकारी जैसे – माता - पिता का नाम , पता , क्या काम करते है आदि जानकारी देनी होगी.
फुल KYC के लिए DBS बैंक का एजेंट आपके घर आएगा. खाता खोलने के 48 घंटे के भीतर ही एजेंट आपसे संपर्क करेगा.

Digibank ewallet को digisavings account में बदलने के लिए फुल kyc करना जरुरी है . Full KYC complete करने आपको फिजिकल डेबिट कार्ड मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल आप एटीएम से कैश निकालने के साथ ही ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट्स के लिए भी कर सकते है.

Digibank की branches और बैंकिंग पॉइंट्स अभी भारत के कुछ चुनिन्दा शहरो में ही है अपने शहर में digibank की सर्विस की जानकारी के लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते है.
और नया पुराने