Aadhaar Card से UPI ID कैसे बनाये

aadhaar card se upi id kaise banaye

आधार कार्ड से UPI एप्प में रजिस्टर कैसे करे | आधार से यूपीआई आईडी कैसे बनाये

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है aadhaar card से UPI ID कैसे बनाये. अभी तक UPI ID बनाने के लिए आपके पास debit card होना जरुरी है बिना एटीएम कार्ड आप UPI ID नहीं बना सकते. लेकिन अब NPCI ने बैंकों को aadhaar card के माध्यम से UPI में रजिस्टर करने का विकल्प भी जोड़ने को कहा है.

Aadhaar Card से UPI ID कैसे बनाये

NPCI ने 15 march 2022 तक बैंकों से aadhaar card से UPI ID बनाने का विकल्प जोड़ने को कहाँ था लेकिन अभी तक कुछ ही बैंकों में ये आप्शन देखने को मिल रहा है. जिन बैंक कस्टमर्स के पास डेबिट कार्ड मौजूद नहीं है उन्हें आधार कार्ड से UPI ID बनाने में बड़ी आसानी होगी.

Aadhaar card से UPI ID बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक होना चाहिए और आपके पास आधार में लिंक मोबाइल नंबर भी मौजूद होना चाहिए. अभी ये सर्विस कुछ बैंक दे रहे है जिनमे हमारी जानकारी के मुताबिक Central Bank of India , Canara Bank और Cosmos Bank UPI में रजिस्टर के लिए आधार का विकल्प दे रहे है आने वाले समय में दुसरे बैंकों में भी आपको ये आप्शन मलने वाला है.
आधार कार्ड से यूपीआई के लिए रजिस्टर करने का आप्शन आपको BHIM app में देखने को मिलेगा फिलहाल Google pay, phonepe, amazon pay आदि एप्प में ये विकल्प मौजूद नहीं है.

Aadhaar से UPI ID कैसे बनाये - बिना एटीएम डेबिट कार्ड UPI आईडी कैसे बनाये

  • आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में UPI app (BHIM) का latest version download install करना है
  • UPI app को ओपन कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है
  • इसके दिए गए बैंकों के ऑप्शन्स में से अपना बैंक सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपके पास दो विकल्प होंगे 1. Debit Card और 2. Aadhaar Card
  • यहाँ आप aadhar card को सलेक्ट करे
  • अब आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करने है
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
  • OTP वेरीफाई कर आप UPI PIN सेट करे
अब आपकी UPI ID बन जाएगी

Aadhaar Card से UPI ID बनाने के लिए आपको क्या चाहिए ?

आधार कार्ड से यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए तभी आप इस आप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्या Google Pay , PhonePe पर ये आप्शन मिलेगा ?

फिलहाल आधार कार्ड का आप्शन google pay और phonepe पर उपलब्ध नहीं है.


तोह दोस्तों ये थी जानकारी बिना एटीएम डेबिट कार्ड के UPI ID कैसे बनाये aadhaar card के माध्यम से उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी.
और नया पुराने