PNB ATM से Cardless Cash Withdrawal कैसे करे


PNB Cardless Cash Withdrawal : पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए पीएनबी एटीएम पर बड़ी अच्छी सर्विस शुरू की है अब आप एटीएम कार्ड ना होने पर भी मशीन से पैसा निकाल पाएंगे. इस सुविधा के शुरू हो जाने से एटीएम कार्ड घर पर भूल जाने के कारन होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी. इस पोस्ट में हम यही बताने वाले है की बिना कार्ड PNBATM Machine से कॅश कैसे निकाले.

आज के समय में एटीएम कार्ड कितना काम आता है ये बात तोह आपको मालूम ही है आपको किसी भी समय पैसो की जरुरत पड़े तोह आप किसी भी एटीएम मशीन से तुरंत पैसा निकाल सकते है लेकिन तब क्या हो जब आप अपना एटीएम डेबिट कार्ड घर पर ही भूल जाए. यदि आप बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तोह आप के लिए खुश खबरी है अब आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसा निकाल सकते है. पीएनबी में कार्डलेस कॅश निकासी के लिए आपके पास PNB One Mobile Banking या पंजाब नेशनल बैंक net banking services एक्टिवेट होनी चाहिए.

बिना पीएनबी एटीएम कार्ड के आप एक बार में एक हज़ार रूपए से लेकर दस हज़ार (10,000) रूपए तक की रकम निकाल सकते है. ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजने के बाद एक टाइम लिमिट के अन्दर ही आपको पैसा निकलना होता है इसलिए अच्छा होगा आप Punjab National Bank ATM machine पता करने के बाद ही रिक्वेस्ट भेजे.

PNB ATM Cardless Cash Withdrawal कैसे करे

पंजाब नेशनल बैंक में कार्डलेस कॅश निकासी के लिए आप दो तरीको से के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेज सकते है पहला मोबाइल बैंकिंग एप्प के माध्यम से और दूसरा पीएनबी नेट बैंकिंग के जरिये दोनों ही तरीको के बारे में हम आपको बताने वाले है.

ये पोस्ट देखे : pnb atm card apply कैसे  करे 

PNB mobile app से cardless cash withdrawal कैसे करे

अगर आप pnb one mobile banking यूजर है तोह आप एप्प के माध्यम से भी cardless cash withdrawal के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है. अगर आप अभी तक पीएनबी मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं कर रहे है तोह शुरू कर दीजिये पीएनबी मोबाइल बैंकिंग में ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे इस बारे में हमने अलग से पोस्ट भी लिखी है आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है.

चलिए जानते है मोबाइल एप्प के माध्यम से कार्डलेस withdrawal कैसे करे.
पहला स्टेप :-
  • सबसे पहले PNB One mobile app ओपन कर लॉग इन करे
  • एप्प में आपको “cardless cash withdrawal” का आप्शन नजर आयेगा इस पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपना account number सेलेक्ट करे और जितना कैश निकालना चाहते है वो अमाउंट डालकर continue पर क्लिक करदे.
  • अगले पेज आपको एक 4 digit TPIN टाइप करना है और continue कर देना है
  • इसके पास अपना transaction password दर्ज कर request submit करदे
  • रिक्वेस्ट सबमिट के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपका reference number होगा.

दूसरा स्टेप :-
  • अब आपको अपने नजदीक के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर जाकर “Cardless Withdrawal” का आप्शन चुनना है और reference number और T-PIN डालकर सबमिट कर देना है आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी सही मैच होने पर पैसा निकल आएगा.

PNB net banking से cardless cash withdrawal कैसे करे

आप पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग से भी cardless withdrawal की लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है. PNB net banking यूजर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
  • सबसे पहले अपने पीएनबी नेट बैंकिंग अकाउंट में यूजर आई डी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे
  • यहाँ आप “Value Added Services” के आप्शन पर जाकर “Cardless Cash Withdrawal” का आप्शन सेल्क्ट करे.
  • इसके बाद अगले पेज पर अपना bank account number और amount डालकर आगे बढे.
  • इसके बाद अगले पेज पर अपने मन “4 digit TPIN” डाले
  • अभी आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे स्क्रीन पर दर्ज कर वेरीफाई करना है.
  • बस अब आपके मोबाइल पर reference number के साथ मेसेज आ जायेगा
पीएनबी एटीएम पर जाए
  • पीएनबी एटीएम मशीन पर जाये
  • Cardless Withdrawal का आप्शन चुने
  • अपना रेफेरेंस नंबर और T-PIN दर्ज कर कन्फर्म करे
  • एटीएम से कैश निकल आएगा

पीएनबी में बिना डेबिट कार्ड कितना पैसा निकाल सकते है ?


पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से आप बिना डेबिट कार्ड के एक मिनिमम 1,000 रूपए से लेकर मैक्सिमम 10,000 रूपए तक निकाल सकते है.

दोस्तों देखा आपने की कैसे आप अब पंजाब नेशनल बैंक में बिना डेबिट कार्ड भी कैश निकाल सकते है.आशा करते है पंजाब नेशनल बैंक cardless cash withdrawal पर दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. यदि आपके मन किसी भी प्रकार का सवाल हो तोह कमेंट में पंच सकते है. इसी तरह की काम की जानकारी हम इस ब्लॉग पर शेयर करते रहते है.

और नया पुराने