BOB Easy Credit Card : बैंक ऑफ़ बडौदा इजी कार्ड के फायदे और कैसे मिलेगा

bob easy credit card review

BOB Easy Credit Card : दोस्तों अगर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जिसमे आपको शॉपिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट और ढेर सारे ऑफर मिले तोह आप बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ जा सकते है ये कार्ड आपके लिए एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हो सकता है अगर आप इसकी कुछ शर्तो को पूरा करते है.

Bank of Baroda (BOB) Easy Credit Card उनके लिए सबसे बढ़िया आप्शन है जो ज्यादा shopping और movies के शौक़ीन है इसमें हर 100 रूपए खर्च करने पर 5 reward point प्राप्त होते है वही अन्य जगह 100 रूपए खर्च करने पर 1 reward point मिलता है. BOB Easy Credit Card बनवाने के लिए आपके पास regular income का प्रमाण होना जरुरी है.

Bank of Baroda Easy Credit Card के फायदे

1. Reward points – इस कार्ड से departmental store और मूवीज पर 100 रूपए खर्च करने पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. आप अपने reward point को cashback या अन्य offers से redeem कर सकते है.

2. Interest Free Credit – खरीद की तारीख से 50 दिन की interest free  credit की सुविधा मिलती है.

3. Zero liability on lost card – कार्ड खो जाने पर तुरत रिपोर्ट करने पर zero liability किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने पर

4. Free add-on card – आप 18 वर्ष से ऊपर अपने बच्चो, भाई बहन और माता पिता के लिए 3 lifetime free card ले सकते है.

5. BOB Easy Credit Card जारी होने के 60 दिनों के भीतर 6000 रूपए खर्च करने पर पहले साल की फीस माफ़. ऐसे ही एक वर्ष के भीतर 35000 रूपए से ज्यादा खर्च करने पर annual fees जोकि 500 रूपए है वो भी माफ़ हो जाती है.

6. EMI पर खरीदारी की सुविधा भी आपको इस कार्ड में मिल जाती है. 2500 से ऊपर की खरीदारी पर आप इसे 6 से 36 महीने की easy EMI में कन्वर्ट करवा सकते है.

BOB Easy Credit Card के लिए योग्यता

बैंक ऑफ़ बडौदा इजी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा.
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • नियमित आय का प्रमाण (नौकरी पेशा है तोह सैलरी स्लिप या खुद का बिज़नस करते है तोह बैंक स्टेटमेंट और ITR स्लिप)

BOB Easy Credit Card के लिए जरुरी दस्तावेज

बैंक ऑफ़ बडौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए जिससे आपकी पहचान और पते को प्रमाणित किया जा सके.
  1. पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , पासपोर्ट आदि
  2. पते का प्रमाण – आधार कार्ड , वोटर कार्ड , बिजली का बिल , पानी का बिल आदि
  3. आय का प्रमाण – बैंक स्टेटमेंट/ सैलरी स्लिप/ ITR

BOB Easy Credit Card अप्लाई कैसे करे

आप बॉब इजी क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन ब्रांच से या फिर ऑनलाइन आसदन कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे

स्टेप 1: सबसे पहले आप bobfinancial की वेबसाइट पर विजिट करे

स्टेप 2: यहाँ को सेलेक्ट कर “apply now” पर क्लिक करे. अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.

स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरकर आगे की औपचारिकता पूरी करे.

आवेदन करने के बाद बैंक आपके द्वारा जमा किये गए दस्तावेज और और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है जिसके बाद आपका कार्ड approve हो जाता है इसकी सूचना आपको मेल या मेसेज के माध्यम से दे दी जाती है आपका कार्ड डाक द्वारा आपके दिए हुए पते पर आ जाता है.

Bank of Baroda Easy Credit Card Charges & Fees

Fee Type Reversal/ Waiver criteria*
  • Joining fee – Nil
  • First Year fee – 500 कार्ड जारी होने के 60 दिन के भीतर 6000 खर्च करने पर fee reversal
  • Annual fee – 500 एक साल में कार्ड से 350,000 रूपए खर्च करने पर fee waiver


Bank of Baroda Credit Card Customer Care Number – 1800 220 400


ये पोस्ट देखे : BOB Assure Visa Credit Card Review 

ये थी जानकारी Bank of Baroda (BOB) Easy Credit Card के बारे में ये एक बहुत ही बढ़िया क्रेडिट कार्ड इसमें आपको ग्रोसरी की खरीदारी पर पांच रिवॉर्ड पॉइंट और अन्य जगह खर्च करने पर एक पॉइंट मिलता है जोकि बहुत ही बढ़िया बात है. इसके साथ इसमें आपको फीस में छुट भी मिल जाती है. जानकारी अच्छी लगी हो तोह अपने विचार हमें कमेंट में अवश्य बताये.


और नया पुराने