Popads.net क्या है : Popads से पैसे कैसे कामये


Popads.net क्या है ? Popads से पैसे कैसे कामये - आज हम आपको बताने वाले है की Popads.net popup adnetwork क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है. अगर आप भी blogging करते है और पैसे कमाना चाहते है popads के जरिये आप बढ़िया पैसे कमा सकते है . वो लोग जिनके blog पर traffic तोह आ रहा है लेकिन google adsense का approval अभी नहीं मिला है. वो लोग भी popads की मदद से पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

अगर आप नए blogger है और आपको नहीं पता की popads क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है तोह इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे की popads पर अकाउंट कैसे बनाते है.

Popads.net क्या है 

Popads.net एक CPM based ad network है जो हमे हर 1000 impressions के पैसे देता है. Popads एक popup ad network है मतलब जब कोई visitor हमारे website/blog पर विजिट करता है तो उसे एक अलग popup window पर ads दिखाई देते है . popads direct हमारी site के ऊपर दिखाई नहीं देते जिससे user को कोई दिक्कत नहीं होती .

Popads लगभग हर प्रकार की website accept करता है यहाँ तक की आप subdomain साईट भी . इस पर approval पाने के लिए कोई minimum traffic की जरुरत नहीं. साईट add करने के बाद आपकी साईट का review होता है और 24 घंटे के अन्दर site approve हो जाती है हो सकता है की कभी ज्यादा टाइम भी लग जाए इसलिए थोड़ा इंतज़ार भी कर सकते है.

Popads.net पर अकाउंट कैसे बनाये –


  • सबसे पहले popads की साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे - popads.net
  • यहाँ popads.net की साईट पर sign up का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज open होगा यहाँ सारी जानकारी सही सही भरे –

  • username – यहाँ अपना यूजर नाम डाले
  • email id – यहाँ अपनी चालू ईमेल id डाले
  • retype email – फिर से अपनी id डाले
  • country – यहाँ इंडिया चुने
  • account – इसमें publisher सेलेक्ट करे
  • password – यहाँ एक strong पासवर्ड डाले
  • personal details में अपनी सही सही डिटेल भरे
  • Terms and Conditions पर tick कर रजिस्टर करे


Popads.net की तरफ से आपकी registered email address पर एक mail आया होगा उसे चेक करे यहाँ आपको एक link मिलेगा उस पर क्लिक कर अपना account activate करे.

यदि आपका ब्लॉग adsense के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा रहा है या किसी कारन आपका account disable हो जाए तोह आप Popads का प्रयोग कर अपने blog से पैसा कमा सकते हो.

Visit: Popads.net


पैसा कैसे मिलेगा -दोस्तों popads के जरिये कमाए गए पैसा आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में नहीं ले सकते इसके लिए आपको Payza या Paypal अकाउंट की जरुँरत होगी बाद में आप यहाँ से अपने लोकल बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

Popads पर दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी अगली पोस्ट में हम आपको popads के ads ब्लॉग पर कैसे लगाने है इसके बारे में जानकारी देंगे.


Popads क्या है ? Popads.net से पैसे कैसे कमाए. Popads अकाउंट कैसे बनाये. Popads popunder ads
और नया पुराने