दुनिया के सबसे बेस्ट सर्च इंजन | 5 Most Popular Search Engines
सर्च इंजन की जब बात आती है तोह आपके दिमाग में सबसे पहला नाम google का ही आता है और आये भी क्यूँ न पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा popular search engine जो है लेकिन google के अलावा भी अन्य कई search engine है जिनका दुनियाभर के लोग use करते है. इस पोस्ट में हम आपको ऐसे दुनिया के सबसे ज्यादा popular search engines के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए.
ये थी जानकारी दुनिया के पांच सबसे पोपुलर सर्च इंजन की google के अलवा आप इनका प्रयोग करके भी देख सकते है.
Most Popular Search Engines
1. Google
Google दुनिया का सबसे best search engine है. दुनिया में सबसे ज्यादा विजिट होने वाली साईट google ही है. लगभग 80 % users कुछ भी सर्च करने के लिए google सर्च इंजन का ही प्रयोग करते है. google अपने users सबसे best search result प्रदान करता है. कोई भी अन्य search engine अभी तक इसके मुकाबले लायक नहीं बन पाया है.2. Bing
Bing भी दुनिया का एक पॉपुलर सर्च इंजन है. bing को american software company Microsoft ने लांच किया है. bing भी आपको google की तरह search results दिखाता है लेकिन गूगल जितना popular नहीं हो पाया है.3. Baidu
Baidu एक chinese search engine है चीन के लोग इसी सर्च इंजन का सबसे ज्यादा प्रयोग करते है. baidu को साल 2000 में लांच किया गया था. baidu अपने search engine में web , video, images जैसे सभी results दिखाता है.4. DuckDuckGo
DuckDuckGo एक ऐसा सर्च इंजन है जो अपने users की privacy का सबसे ज्यादा ख्याल रखता है इसलिए यदि आप search results में privacy चाहते है तोह इसका उपयोग कर सकता है. DuckDuckGo की शुरुआत 2008 में हुयी थी.5. Yandex
Yandex भी बेहद पॉपुलर सर्च इंजन जिसे 1997 में लांच किया गया था. yandex के russian search engine इसलिए ये रूस में सबसे ज्यादा use किया जाता है रूस के अलावा अन्य देशो में भी yandex users की संख्या काफी ज्यादा है.ये थी जानकारी दुनिया के पांच सबसे पोपुलर सर्च इंजन की google के अलवा आप इनका प्रयोग करके भी देख सकते है.
Most Popular Search Engines
Tags:
INTERNET