airtel axis bank credit card review : airtel ने axis bank के साथ मिलकर एक credit card लांच किया है. airtel के कस्टमर्स को इस card से काफी फायदा होने वाला है. airtel के इस credit card से आप airtel prepaid mobile और dth recharge पर 25 % तक का cashback प्राप्त कर सकते है वही utility bill payments पर 10 % ता का cashback मिल रहा है.
airtel axis bank credit card review in hindi
airtel axis bank credit card को आप airtel thanks app के जरिये अप्लाई कर सकते है. कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको अप्रूवल का इंतज़ार करना होगा अगर आपका कार्ड अप्प्रोवे हो जाता है तोह दस दिन के अन्दर आपका फिजिकल कार्ड आपके दिए पते पर प्राप्त हो जायेगा. क्रेडिट कार्ड अप्लाई से लेकर video kyc तक सब कुछ ऑनलाइन हो जायेगा इसके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी
- bank name – axis bank
- credit card name – airtel axis bank credit card
- type of card – cashback & reward point
- interest free period – upto 50 days
- customer care number – 1800 419 0068
airtel axis bank credit card fees and charges
- joining fee – 500
- annual fee - 500
- add on card fee – zero
- finance charge – 3.6% per month
- foreign currency exchange – 3.5 % of transaction amount
- reward redemption fee – zero
airtel axis bank credit card के लिए योग्यता और डॉक्यूमेंट
- आप भारत के नागरिक होना चाहिए
- आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
- Identity Proof – Aadhar , Pan card, voter card etc
- Address proof – Aadhaar , driving license, electricity bill, water bill etc
- Income proof – salary slip or ITR
- Passport size color photo
airtel axis bank credit card के फायदे
- कार्ड प्राप्त होने के 30 दिन के अन्दर पहला लेनदेन करने पर 500 रूपए का amazon gift voucher मिलता है.
- airtel thanks app से airtel prepaid mobile number , dth recharge और broadband bill payment पर 25% cashback मिलता है.
- Swiggy, zomatao और bigbasket पर खर्चा करने पर 10 % cashback मिलेगा
- thanks app से utility bill payments पर 10 % cashback प्राप्त कर सकते है.
- बाकी सभी खर्चो पर 1 % cashback मिलेगा.
- इस कार्ड से आपको साल में 4 बार फ्री एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है
- पेट्रोल पंप पर 1 % fuel surcharge
- एक साल में इस कार्ड 2 लाख खर्च करने पर annual fees wave off हो जाएगी.
क्या आपको ये क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए
अगर आप airtel की services कर इस्तेमाल कर रहे है तोह इस ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्यूंकि एयरटेल की सर्विसेज पर 25 फीसदी र=तक कैशबैक मिल रहा है बाक बिल भुगतान पर भी 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है. लेकिन online shopping sites, amazon pay वगैरह पर पेमेंट्स करने पर कोई ख़ास ऑफर नहीं मिल रहा है यहाँ आपको इस कार्ड से अच्छा benefit नहीं होगा.Also read :
Tags:
CARDS