सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code क्या है ?



Sarva UP Gramin Bank IFSC Code: आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का IFSC Code कैसे पता करे. जैसा की आपको मालुम है SUPGB उत्तर प्रदेश का प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जिसकी शाखायें प्रदेश भर में फैली हुयी है.

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code क्या है ?

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code की जरुरत आपको दुसरे बैंक खाते से अपने खाते में NEFT या RTGS के माध्यम से पैसा प्राप्त करने के लिए पड़ती है. आपको पैसा ट्रान्सफर करने वाले व्यक्ति को अपना bank account number के साथ ही IFSC code भी बताना पड़ता है.

Sarva UP Gramin Bank IFSC Code kaise pata kare

यहाँ हम आपको सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code पता करने के चार तरीके बता रहे है जिनके माध्यम से आप अपना SUPGB IFSC code पता कर सकते है.

1. बैंक पासबुक में आईएफएससी कोड देखे

बैंक में खाता खोलते समय आपको जो पासबुक दी जाती है उस पर आपके बैंक ब्रांच का IFSC code भी प्रिंट रहता है. इसलिए सबसे पहले आप अपनी Sarva UP Gramin Bank पासबुक के पहले पेज पर जहाँ आपका नाम , पता और अकाउंट नंबर दर्ज रहता है उसी पेज पर अपना IFSC code ढूंढे यदि पासबुक पर नहीं छपा है तोह अन्य तरीके अपनाये.

2. गूगल पर सर्च कर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code पता करे

जिस भी क्षेत्र में आपका बैंक उस जगह का नाम बैंक के नाम के बाद लिखकर गूगल पर सर्च करे जैसे – Sarva UP Gramin Bank IFSC Code [Balrampur, Gonda , Badaun etc.] इस तरह सर्च करने से आपके सामने गूगल पर उस बैंक ब्रांच का IFSC code आ जायेगा जिसे आप नोट कर सकते है.

आप bankcodeifsc.com इस साईट पर जाकर भी अपना बैंक और ब्रांच एड्रेस चुन कर अपना ifsc code देख सकते है.

3. ब्रांच में जाकर आईएफएससी कोड पता करे

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code पता करने का सबसे आसन तरीका यही है की आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से इस बारे में जानकारी प्राप्त करे. बैंक आपको तुरंत जानकरी उपलब्ध कर देगा.

4. सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code कस्टमर केयर से पता करे

यदि आपको ऑनलाइन जानकारी नहीं मिल पा रही है या आपको उसमे कुछ संदेह है तोह आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर डायरेक्ट बैंक अधिकारी से बात कर अपना सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC कोड पता कर सकते है. बैंक के नंबर पर कॉल कर आपको अपनी ब्रांच लोकेशन बतानी होगी जिससे आपको उस जगह का सही कोड पता चल सके.

Sarva U.P. Gramin Bank Customer Care Number – 1800 180 7777

तोह इस तरह आप ऊपर दिए तरीको के माध्यम से अपना सर्व यूपी ग्रामीण बैंक IFSC Code आसानी से पता कर सकते है. उमेद करते है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद

Also read : सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर


sarva up gramin bank ifsc code kaise pata kare. allhindibuzz.blogspot.com
और नया पुराने