Oriental Bank of Commerce Mobile Banking activate कैसे करे

Oriental bank mobile banking active kaise kare

Oriental Bank of Commerce Mobile Banking (OBC mPay)

दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट भी Oriental Bank of Commerce में है और आपने अभी तक इसकी मोबाइल बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट नहीं किया है तो आज ही शुरू कर दीजिये. ओरिएण्टल बैंक मोबाइल बैंकिंग से आप अपने बहुत सारे बैंकिंग सम्बन्धी काम जैसे – Balance Enquiry ,Fund Transfer , Bill Payment जैसे काम अपने मोबाइल से कर सकते है.

हर वो व्यक्ति जिसका ओरिएण्टल बैंक में active savings या current account है OBC mobile banking service को activate कर सकता है.

OBC mPay Mobile Banking App

ओरिएण्टल बैंक की मोबाइल एप्प OBC mPay Android (version 4.4 & above) और IOS ( version 6 & above ) के लिए उपलब्ध है. इस एप्प को आप google play store और apple store से डाउनलोड कर सकते है.

Oriental Mobile Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे

OBC Mobile Banking Registration through Debit Card (Online) -
अगर आपके पास ओरिएण्टल बैंक का डेबिट कार्ड है तोह आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है.

  • सबसे पहले आप Oriental mPay app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले.
  • एप्प को ओएप्न करे और मोबाइल नंबर डालकर "Generate OTP" पर क्लिक करे.
  • मोबाइल पर आये OTP को स्क्रीन पर इंटर कर "Verify OTP" पर क्लिक करे.
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपको अपना account number और debit card detail इंटर करनी है.


  • डेबिट कार्ड डिटेल सबमिट करते ही आपको "Your Registration is successfully! Please check your SMS inbox for m-PIN and Kindly change your m-PIN" का मेसेज दिखाई देगा.
  • अब आपको अपने मोबाइल पर आये M-PIN से नया पिन बनाना है और सबमिट कर देना है.
  • m-PIN सेट करने के बाद आपको login password सेट करना है.


  • अब आप login page पर जाकर अपनी Customer ID और Password डालकर login पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल पर एक O.T.P. आएगा इसे वेरीफाई करते ही आप मोबाइल बैंकिंग के डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे इसका मतलब अब आप तैयार है मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए.
नोट – Customer ID आपकी बैंक पासबुक में लिखी होती है या फिर इसे आप बैंक से भी पता कर सकते है.)


OBC Mobile Banking Registration through ATM Machine

आप ओरिएण्टल बैंक के एटीएम से भी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है. एटीएम से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम पर जाना होगा.

  • सबसे पहले आप OBC ATM मशीन में कार्ड स्वाइप करे
  • अब सामने स्क्रीन पर दिख रहे आप्शन "Other Services" पर और इसके बाद Mobile Banking को सेलेक्ट करे."
  • इसके बाद mPay registration पर क्लिक करे.
  • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर कर "Yes" पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर re-confirm करे.
  • अब अपना एटीएम पिन डालकर सबमिट कर दे.
  • आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे आपका M-PIN होगा.
  • अब आप अपने मोबाइल में mpay app को ओपन करे और registration process को पूरा करे.

Oriental mPay – Features & Services Offered

  • Balance enquiry & Mini Statement check
  • Fund transfer through NEFT & IMPS
  • Mobile/DTH Rechage & Bill payment
  • Open online fixed deposit account
  • Aadhaar link request

Oriental Bank of Commerce Customer Care Number – 1800 180 1235 & 1800 102 1235 ( tollfree )
और नया पुराने