Google Pay Credit Card Payment : दोस्तों भारत में UPI का इस्तेमाल करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है. Google Pay भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर UPI app में से एक है. अभी तक आप UPI में अपने डेबिट कार्ड की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर अपने बैंक खाते से भुगतान कर पाते थे लेकिन अब इसमें आप अपना credit card लिंक कर भी पेमेंट कर सकते है.
Credit Card से Google Pay UPI Payment कैसे करे
NPCI ( National Payments Corporation of India) द्वारा संचालित UPI एप्प में अभी तक आप डेबिट कार्ड या आधार से रजिस्ट्रेशन कर अपने बैंक से भुगतान कर थे लेकिन अब इसमें Rupay Credit Card को भी लिंक करने का आप्शन दे दिया गया है. अब क्रेडिट कार्ड यूजर भी UPI के जरिये भुगतान कर पाएंगे.
Google Pay में credit card कैसे इस्तेमाल करे
सबसे पहले तोह आपको UPI में क्रेडिट कार्ड को लिंक करना होगा इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Google pay एप्प को ओपन कर और settings के आप्शन में जाये
स्टेप 2 : Payment Settings में जाकर add + पर क्लिक कर अब यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड को सलेक्ट कर लेना है.
स्टेप 3 : क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करते है आपके सामने सभी बैंकों की लिस्ट आ जाएगी जो Rupay Credit Card जारी करते है.
स्टेप 4 : यहाँ आपको जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है उसे चुने कार्ड सेलेक्ट करने के बाद आपको एक "6 digit का M-PIN" set करना होगा.
स्टेप 5 : Password सेट करने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल जैसे कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट वगैरह डालकर सबमिट कर देना है.
स्टेप 6 : अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP send किया जायेगा जोकि अपे आप ही वेरी हो जायेगा
स्टेप 7 : इसके बाद एक और 6 डिजिट का कोड sms के माध्यम से आपको मिलेगा जिसे स्क्रीन पर दर्ज कर एक दूसरा नया 6 digit PIN बनाना होगा.
इस पिन का इस्तेमाल आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान के दौरान पुष्टि के लिए करेंगे
Credit Card से Google Pay पेमेंट कैसे करे
स्टेप 1 : आपको जहाँ भी भुगतान करना को आप अपने एप्प से उस QR Code को scan करे उसके बाद जितना amount pay करना है वो राशि दर्ज करे
स्टेप 2 : अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करे और अपना 6 डिजिट का पिन डालकर कन्फर्म करे बस आपका भुगतान हो जायेगा
तोह दोस्तों इस तरह आप क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से कनेक्ट कर कही भी UPI पेमेंट कर सकते है अब आपको जेब में क्रेडिट कार्ड लेकर चलने की चिंता नहीं रहेगी उम्मीद है ये पोस्ट आपको जरुर काम आई होगी ब्लोह पर विजिट करने के लिए धन्यवाद