IDBI Net Banking Password change kaise kare

IDBI net banking password change kaise kare


IDBI Net Banking Password change : इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की IDBI बैंक का नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बनाये या बदले. IDBI बैंक भारत का एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर का बैंक का ये बैंक आपको सभी तरह की digital banking services प्रदान करता है. IDBI की नेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट कर आप बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल online अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही उठा सकते है. 

IDBI Net Banking Password  बदलने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ेगी 

IDBI net banking का password online बदलने के लिए आपको निम्न चीजो की आवस्यकता होगी.

  1. IDBI Customer ID
  2. Bank Account number 
  3. Registered Mobile Number 
  4. IDBI Debit Card 

IDBI Net Banking Password Online कैसे बनाये 

  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में नेट बैंकिंग की वेबसाइट https://www.inet.idbibank.co.in  ओपन करे 
  2. अब स्क्रीन पर दिख रहे message में continue बटन को दबाये 
  3. अब स्क्रीन पर के “Generate Online Password” आप्शन पर क्लिक करे 
  4. अब अगले स्टेप में अपना Customer ID, registered mobile number और account number डालकर सबमिट करे 
  5. अब नेक्स्ट स्टेप में "Generate New request"  के विकल्प पर क्लिक करे 
  6. अब आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल – 16 अंको का कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट और पिन डालना है और  “I agree with the statement” वाले बॉक्स पर टिक कर Generate OTP पर क्लिक कर देना है 
  7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड और रिक्वेस्ट आईडी (Request ID) का मेसेज आएगा. इन दोनों ही कोड को आपको स्क्रीन पर दर्ज का कोफिर्म करना है.
  8. OTP वेरीफाई करने के बाद अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड (Login) और T-PIN (Transaction Password)सेट कर सकते है 
  9. एक बार इस पासवर्ड को confirm कर सबमिट करे 

इस तरह आपका IDBI नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट हो जायेगा अब आप login page पर जाकर अपना पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन कर सकते है.


तोह दोस्तों इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आप अपन IDBI नेट बैंकिंग पासवर्ड आसानी से ऑनलाइन ही बदल सकते है उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी.


IDBI net banking password change kaise kare 

और नया पुराने