Ujjivan Small Finance Bank बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर
Ujjivan Small Finance Bank भारत का का एक प्रमुख small finance bank है. इस बैंक की स्थापना 1 फरवरी 2017 को हुयी थी, इसका हेड ऑफिस बैंगलोर , कर्नाटक में है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको सामान्य बैंक जैसी ही सुविधाए जैसे – बचत खाता, फिक्स्ड डिपाजिट, एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, फण्ड ट्रान्सफर आदि की सुविधा देता है.Ujjivan Small Finance Bank ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने की भी सुविधा दे रखी है. मिस्ड कॉल सर्विस के जरिये आप किसी भी समय 24X7 अपना वर्तमान बैंक बैलेंस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है.
9243012121
Ujjivan Small Finance Bank का account balance पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है. मिस्ड कॉल देने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
9243032121
उज्जीवन बैंक के कस्टमर्स अपने खाते में हुए last 5 transactions की जानकारी ऊपर दिए बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल कर पता कर सकते है. मिस्ड कॉल करने के बाद आपके मोबाइल पर sms के जरिये आपको अपना mini statement मिल जायेगा.
Ujjivan Small Finance Bank Balance Enquiry Number
9243012121
Ujjivan Small Finance Bank का account balance पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है. मिस्ड कॉल देने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
Ujjivan Bank Mini Statement Check Number
9243032121
उज्जीवन बैंक के कस्टमर्स अपने खाते में हुए last 5 transactions की जानकारी ऊपर दिए बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल कर पता कर सकते है. मिस्ड कॉल करने के बाद आपके मोबाइल पर sms के जरिये आपको अपना mini statement मिल जायेगा.
Ujjivan Small Finance Bank में mobile number register कैसे करे
सभी कस्टमर्स जोकि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की मिस्ड कॉल अलर्ट सेवा का उपयोग करना चाहते है उन्हें अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा क्युकी आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल कर सकते है जो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है. मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना बेहद आसान है आपको सिर्फ बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर सबमिट कर देना है आपका नंबर रजिस्टर होते ही आप इस सर्विस का लाभ ले सकते है.Ujjivan Small Finance Bank Balance पता करने के अन्य तरीके
मिस्ड कॉल के अलावा आप नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , पासबुक एंट्री और एटीएम से भी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है.किसी भी प्रकार की समस्या या अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क करे.
वेबसाइट - https://www.ujjivansfb.in
Read More –
- List of all Small Finance Banks in India.
- एक से ज्यादा बैंक अकाउंट के फायदे और नुक्सान
- बिना कार्ड एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले
- रूपए डेबिट कार्ड के फायदे
Ujjivan Small Finance Bank Balance Enquiry Missed Call Number
Tags:
BANK BALANCE CHECK