Bank of Baroda Positive Pay Confirmation क्या है ?


Bank of Baroda Positive Pay Confirmation

बैंक ऑफ़ बडौदा ने बैंकिंग नियमो में कुछ बदलाव किये है यदि आपका बैंक अकाउंट भी बैंक ऑफ़ बडौदा में है तोह ये खबर आपके लिए जानना जरुरी है. bob ने चेक पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव किया है जिसकी जानकारी आपको होना आवश्यक है.

बैंक ऑफ़ बडौदा नियम में क्या हुआ है बदलाव

दोस्तों बैंक ऑफ़ बडौदा में अब आपको 5 लाख रूपए से अधिक का चेक जारी करने पर उसकी कन्फर्मेशन रिपोर्ट बैंक को देनी होगी. यदि आप किसी को चेक जारी कर रहे है तोह यदि आप अपनी चेक डिटेल को पहले से वेरीफाई नहीं करेंगे तोह आपकी चेक का पेमेंट रोक दिया जायेगा. ये नियम अगले महीने से लागू हो जायेगा. छोटे अमाउंट के चेक के लिए आपको उसे वेरीफाई करने की जरुरत नहीं.

Also read : Bank of Baroda Virtual Debit Card कैसे बनाये

कैसे करेंगे चेक को वेरीफाई | Bank of Baroda Cheque Confirmation

बैंक ऑफ़ बडौदा के चेक को वेरीफाई करने के लिए आपको अपनी चेक डिटेल्स की जानकारी अपने बैंक को देनी होगी ये जानकारी आप ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से दे सकते है या फिर ब्रांच जाकर भी कन्फर्म कर सकते है. इसके बाद ही आपने जिस व्यक्ति के नाम चेक जारी किया है उसे भुगतान किया जायेगा. 

Positive Pay System क्या है ?

रिज़र्व बक ऑफ़ इंडिया ने चेक पेमेंट में होने वाली धोखा धडी को कम करने के लिए 2020 positive pay system शुरू किया था. इसके तहत 50 हज़ार से ज्यादा की राशि का चेक जारी करने पर आपको इसकी डिटेल्स अपने बैंक को पहले देनी होगी. सभी बैंक इस सिस्टम को धीरे - धीरे लागू कर रहे है. विभिन्न बैंक ने postive pay के लिए अपनी लिमिट कम या ज्यादा भी कर रखी है. इसी सिस्टम के तहत बक ऑफ़ बडौदा ने भी अब चेक confirmation अनिवार्य कर दिया है.

Also read : BOB ATM Card Apply कैसे करे

बैंक ऑफ़ बडौदा में positive pay confirmation के तरीके

ग्राहकों की सुविधा के लिए बक ऑफ़ बडौदा ने चेक conformation के कई विकल्प दिए है जिनमे शामिल है.
  1. Mobile Banking (BOB World)
  2. Internet banking
  3. SMS
  4. Call Center
  5. Branch Visit 

Also read : BOB Assure Visa Platinum Credit Card कैसे बनवाए

बैंक ऑफ़ बडौदा पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिये चेक से भुगतान करने का मकसद चेक पेमेंट में होने वाली गड़बड़ी हो खत्म करना है.
और नया पुराने