Cryptocurrency क्या होता है ? इसके फायदे और नुक्सान

cryptocurrency kya hai hindimejaankari

cryptocurrency kya hai : जब भी आप बाज़ार से कुछ भी सामान खरीदने जाते है तोह उसे खरीदने के लिए आपको पैसो की जरुरत पड़ती है जोकि physical form से notes और coins के रूप में होते है वर्तमान समय में digital payment के भी कई तरीके मौजूद है जिससे आपको जेब में पैसे लेकर चलने की जरुरत नहीं पड़ती आप mobile wallet या card के माध्यम से digital तरीके से payment कर सकते है. डिजिटल युग में अब एक नयी प्रकार मुद्रा का चलन शुरू हो गया है जिसे cryptocurrency कहते है इस currency को आप देख और छु नहीं सकते है इसका उपयोग सिर्फ online माध्यम से ही किया जा सकता है.

Cryptocurrency क्या है ?

Cryptocurrency एक ऐसी digital currency है जिस पर किसी भी देश या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता. इस currency का निर्माण computer algorithm के जरिये हुआ है. इसे virtual currency भी बोला जाता है क्यूंकि इसे सिर्फ digital तरीके से ही इस्तेमाल और store किया जा सकता है. इसका निर्माण computer mining द्वारा होता है जोकि एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया है.

सबसे पहली cryptocurrency जो 2009 में अस्तित्व में आई थी उसका नाम Bitcoin है. इसका अविष्कार सातोशी नकामोतो ने किया था. इस currency की कीमत इतनी तेजी से बड़ी की आज ये दुनिया की सबसे महँगी currency बन चुकी है. 1 bitcoin की कीमत इस समय लाखो रूपए के बराबर है वर्तमान में इसकी क्या value है इसके बारे में online google search कर सकते है.

क्रिप्टोकरेंसी कितने प्रकार की होती है

 आज के समय में एक हज़ार के करीब cryptocurrency मौजूद है जिनमे सबसे popular Bitcoin ही है इसके अलावा भी कई अन्य मुद्राएँ भी बेहत पॉपुलर हो रही है. कुछ पोपुलर क्रिप्टोकरेंसी के नाम है –
  1. Bitcoin
  2. Ethereum [ETH]
  3. Litecoin [LTE]
  4. Ripple [XRP]
  5. Tether [USDT]
  6. Diem [Libra]
  7. Monero [XMR]
  8. Cosmos [ATOM]
  9. Peercoin [PPC]
  10. BitTorrent [BTT]

Cryptocurrency के फायदे

Cryptocurrency का rate बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसमें निवेश करना फायदे का सौदा है. यदि आपके पास ज्यादा पैसा है तोह आप उससे क्रिप्टोकरेंसी खरीदने में लगा सकते है. क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल माध्यम से आसानी से ख़रीदा और बेचा जा सकता है इसके लिए आपको एक digital wallet की जरुँरत होगी. इससे आप कई सारी online sites पर खरीदारी भी कर सकते है. exchange service के जरिये क्रिप्टोकरेंसी को आप अपनी local currency में भी convert कर सकते है.

Some Cryptocurrency Exchanger sites

  1. Binance
  2. Coinbase
  3. Bitthumb
  4. Crpto.com
  5. Bittrex

Cryptocurrency का नुकसान क्या है ?

क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी देश की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं इसका भाव कब बढेगा और कब एकदम से नीचे आएगा इसके बारे कुछ पता नहीं होता है इसलिए इसमें किया गया निवेश बहुत ही जोखिम भरा होता है. इसके जरिये अवैध चीजो की खरीदारी में किया जा सकता है. ऑनलाइन चीजो को हैकर्स का भी खतरा रहता है आपका अकाउंट हैक कर उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है हालंकि ये इतना आसान काम नहीं है.


क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को कई देशो ने लीगल कर दिया है इसके जरिये किया गया लेन देन और निवेश में हुए फायदे नुक्सान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे.

ये पढ़े -
और नया पुराने