केनरा बैंक मोबाइल पासबुक की जानकारी | canara bank einfobook app

canara bank mobile passbook

Canara Bank Mobile Passbook

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की केनरा बैंक के कस्टमर्स कैसे अब अपने mobile में ही अपनी पासबुक देख सकते है. यदि आपका बैंक अकाउंट भी केनरा बैंक में है तोह आप भी इस सेवा का लाभ उठा सकते है. यदि आप भी smart phone यूजर है तोह आप e-passbook के लिए रजिस्टर कर सकते है.

canara bank passbook online activate

Canara bank passbook mobile me kaise dekhe 

केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पासबुक की शुरुआत कर दी है जिसकी मदद से अब आप अपने mobile पर ही अपने बैंक खाते का सारा विवरण देख सकते है. अब आपको बार - बार अपनी पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं. इस एप्प पर आप अपने बैंक अकाउंट का सारा लेटेस्ट विवरण कभी भी देख सकते है.

केनरा बैंक ऑनलाइन पासबुक एक्टिव कैसे करे 

केनरा बैंक पासबुक अपने मोबाइल में देखने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Canara e- Infobook app अपने smart phone में download install कर ले. app download करने के लिए google play store का इस्तेमाल ही करे किसी भी दूसरी website से एप्प डाउनलोड ना करे.

(नोट - यहाँ हम आपको एक बात दे आप ये app उसी फ़ोन में इनस्टॉल करे जिसमे आपका बैंक में registered mobile number वाला सिम हो यदि ऐसा नहीं है तोह ये app काम नहीं करेगा.)

केनरा बैंक पासबुक एप्प डाउनलोड करने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे 

  • केनरा einfobook app को open करे और Terms and Conditions को टिक कर आगे बढे.


  • अब आपको अपना 13 digit bank account number डालना है और offline mode पर टिक कर register पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. OTP वेरीफाई करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा. अब बारी है 5 digit login passcode बनाने की. 
 

  • पूरी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अब आप app को दोबारा से open करे. आपको सामने Passbook का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.



  • अब आपको अपना account number select करना है और जितने दिन का statement देखना है वो select करना है और proceed पर क्लिक कर देना है. बस आपकी bank passbook online open हो जाएगी.

Canara mobile passbook app आप उसी फ़ोन में install करे जिसका mobile number bank में registered है. दुसरे फ़ोन नंबर वाले मोबाइल में एप्प काम नहीं करेगा.


केनरा बैंक की पासबुक ऑनलाइन देखना बेहद सुविधाजनक है और इसे एक्टिवेट करना भी आसान है यदि आपका बैंक अकाउंट canara bank में है तोह आप इस सर्विस का लाभ जरुर उठाये.


canara bank mobile passbook app for android
और नया पुराने