CAPTCHA Code की जानकारी हिंदी में
इस पोस्ट में आप जानेंगे Captcha Code क्या होता है. इसका फुल फॉर्म क्या है और इसका उपयोग कहाँ और क्यों किया जाता है.
अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तोह आपने कभी ना कभी captcha कोड जरुर हल किया होगा. किसी भी साईट में sign in या नया अकाउंट बनाने के लिए आपको स्क्रीन पर दिए हुए कुछ टेढ़े मेढ़े अल्फाबेट और नंबर्स को समझकर एक बॉक्स में लिखना होता है उसके बाद ही आप उसी साईट में लॉग इन कर पाते है. ऐसा सिक्यूरिटी के लिए किया जाता है जिससे ये पता चल सके की साईट पर विजित करने वाले इंसान है या रोबोट.
अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तोह आपने कभी ना कभी captcha कोड जरुर हल किया होगा. किसी भी साईट में sign in या नया अकाउंट बनाने के लिए आपको स्क्रीन पर दिए हुए कुछ टेढ़े मेढ़े अल्फाबेट और नंबर्स को समझकर एक बॉक्स में लिखना होता है उसके बाद ही आप उसी साईट में लॉग इन कर पाते है. ऐसा सिक्यूरिटी के लिए किया जाता है जिससे ये पता चल सके की साईट पर विजित करने वाले इंसान है या रोबोट.
CAPTCHA Code क्या है ?
CAPTCHA का फुल फॉर्म – Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart
Captcha Code एक ऐसा ऑनलाइन टेस्ट है जिसका उपयोग कंप्यूटर (robot) और मनुष्य की पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाता है. CAPTCHA Code का प्रयोग सबसे पहले याहू ने सन 2000 में किया था. इस कोड को बनाने का मकसद वेबसाइटों पर होने वाले scam को रोकना था. हकैर्स द्वारा किसी भी साईट पर स्पैम कमेंट और अन्य गलत गतिविधियों को रोकने के लिए captcha का इस्तेमाल बहुत ही कारगर साबित हुआ है.
Captcha text या images का ऐसा कोड होता है जिसे कोई इंसान ही हल कर सकता है. इसे किसी रोबोट द्वारा हल नहीं किया जा सकता.
CAPTCHA Code कितने प्रकार के होते है
Captcha कोड मुख्य रूप से text, image, math solving और audio टाइप के होते है.
Captcha Code Solve कैसे करते है
Captcha Code को solve करना बहुत आसान होता है.
1. Text CAPTCHA - इस प्रकार के captcha code में आपको आड़े तिरछे alphabets और numbers एक बॉक्स में दिखाई देते है जिन्हें पहचान कर आपको निचे दिए बॉक्स में भरना होता है. इसमें आपको capital letter और small letter को भी पहचानना होता है.
1. Text CAPTCHA - इस प्रकार के captcha code में आपको आड़े तिरछे alphabets और numbers एक बॉक्स में दिखाई देते है जिन्हें पहचान कर आपको निचे दिए बॉक्स में भरना होता है. इसमें आपको capital letter और small letter को भी पहचानना होता है.
2. Image CAPTCHA – इस प्रकार के captcha में आपके सामने एक इमेज बनकर आती है. इस इमेज में आपको बताई गयी चीजो को सेलेक्ट करना होता है. जैसे किसी रोड की इमेज दिखाकर आपको उसमे किस किस बॉक्स में कार नजर आ रही है सेलेक्ट करने को बोला जायेगा. सही इमेज सेलेक्ट करने पर आपका कोड हल हो जायेगा.
3. Math Solving CAPTCHA – इस प्रकार के captcha में आपको सामान्य गणित के सवाल जैसे जोड़ , घटना, गुणा और भाग वाले प्रश्न हल करने को बोला जाता है जिन्हें कोई बच्चा भी हल कर सकता है. उदाहरण के लिए - 4+2+6 = ?
Captcha Code का उपयोग कहाँ होता है
Captcha Code का उपयोग अधिकतर आपको किसी भी वेबसाइट में sign in करने के दौरान हल करने को बोला जाता है इसके साथ ही ब्लॉग या वेबसाइट पर कमेंट करने के लिए भी captcha code solve करना पड़ता है जिससे साईट पर होने वाले spam को रोका जा सके.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी CAPTCHA CODE के बारे में उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी CAPTCHA CODE के बारे में उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी.
Tags:
INTERNET