छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | CRGB Balance Inquiry

chattisgarh gramin bank balance inquiry

CRGB Balance Check Number : इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कस्टमर्स सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख ग्रामीण बैंक है इसकी शाखाये मुख्यता ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई है. ये सरकारी बैंक है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित है. इसका हेड ऑफिस महादेवघाट रोड , सुन्दर नगर , रायपुर , छत्तीसगढ़ में है.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank ने अपने कस्टमर्स को अनेक प्रकार की बैंकिंग सुविधाए जैसे एटीएम कार्ड , मोबाइल बैंकिंग , AEPS , IMPS के साथ ही मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सुविधा भी दे रखी है. मिस्ड कॉल सर्विस के जरिये सभी CRGB कस्टमर्स कभी भी कही से अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल कर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते है.

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | CRGB Balance Check Toll-Free Number


मिस कॉल नंबर – 9289221579

ऊपर दिए गए नंबर पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करनी है. मिस्ड कॉल करने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक sms प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना अकाउंट बैलेंस पता चल जायेगा.

यदि आपने अभी तक अपना नंबर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में रजिस्टर नहीं किया है तोह आज ही अपनी बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा ले. मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करने की सर्विस सभी कस्टमर्स के लिए मुफ्त सेवा है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank बैलेंस आप एटीएम या पासबुक एंट्री से भी पता कर सकते है लेकिन जब मिस्ड कॉल से ही ये काम हो सकता है तोह आप अपना कीमती समय क्यों बर्बाद करे.

ये थी जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस कैसे पता करे की. किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क करे या कस्टमर केयर नंबर 18002332300 (toll-free) पर कॉल करे.

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank official website : https://www.cgbank.in


छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर. Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Balance Check Missed Call Number.
और नया पुराने