Kanya Sumangla Yojana, Uttar Pradesh की जानकारी

kanya sumangala yojana

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना के जरिये प्रदेश की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. महिलायों के सशक्तिकरण के लिए ये योजना काफी लाभप्रद है. इस आर्टिकल में हम इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है पूरी जाब्कारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

यूपी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 25 अक्टूबर 2019 को कन्या सुमंगल योजना के लिए पोर्टल की शुरुआत श्री योगी आदित्य नाथ, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार की उपस्थिति में थी.

कन्या सुमंगला योजना की जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए कन्या सुमंगल योजना शुरू की है. इस योजना के जरिये प्रदेश की बेटियों के उच्चतम विकास के लिए उन्हें असमान किस्तों में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. योजना के तहत बच्ची के जन्म से लेकर स्नातक कक्षा में प्रवेश तक 25 हज़ार रूपए की आर्थिक सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी. कन्या सुमंगला योजना के तहत पहले 15 हज़ार रूपए की कुल धनराशी छह किस्तों में प्रदान की जाती थी किन्तु अब सरकार ने इसमें 10 हज़ार रूपए की ग्रांट वृधि की है जिससे अब लाभार्थी को कुल 25 हज़ार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी.

Kanya Sumangala Yojana के तहत बालिका को जन्म के समय पांच हज़ार रूपए की धनराशि मिलेगी. बालिका के एक वर्ष के होने पर सम्पूर्ण टीकाकरण के पश्चात दो हज़ार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी. बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर तीन हज़ार रूपए प्रदान किये जायेंगे. कक्षा 6 में प्रवेश पर तीन हज़ार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी. कक्षा 9 में प्रवेश पर पांच हज़ार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी. बेटी के कक्षा 12 पास होने के पश्चात स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर आखिरी क़िस्त सात हज़ार रूपए प्रदान किये जायेंगे इस तरह कुल 25 हज़ार रूपए की सहायता दी जाएगी.

कन्या सुमंगला योजना हेतु पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार में अधिकतम दो बच्चे ही हो
  • एक परिवार की दो बेटियों को ही कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिलेगा
  • पहली संतान के बाद दूसरी संतान जुडवा होने पर तीनो बेटियों को लाभ दिया जायेगा
  • योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की सालाना आय तीन लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है.

छह किस्तों में मिलेगी सहायता राशि

  • बालिका के जन्म पर – 5000 रूपए
  • बालिका के एक वर्ष पर पूर्ण टीकाकरण होने पर – 2000 रूपए
  • बेटी के पहली कक्षा में प्रवेश के उपरांत – 3000 रूपए
  • कक्षा 6 में प्रवेश करने के बाद – 3000 रूपए
  • कक्षा 9 में बेटी के प्रवेश के उपरांत – 5000 रूपए
  • कक्षा 12 पास करने के बाद स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर – 7000 रूपए

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया

पहली क़िस्त के लिए बालिका का जन्म प्रमाणपत्र आवश्यक दस्तावेज के रूप में मान्य होगा. दूसरी क़िस्त के लिए बालिका का टीकाकरण का प्रमाण जरुरी है. तीसरी , चौथी और पांचवी क़िस्त के लिए स्कूली कक्षा में प्रवेश का प्रमाण अनिवार्य दस्तावेज है. छठी क़िस्त के लिए स्नातक या डिप्लोमा में प्रवेश का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. इसके साथ ही आय का प्रमाण , पहचान का प्रमाण और निवास प्रमाण पत्र भी मौजूद होना जरुरी है.

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है जिसका लिंक है – https://mksy.up.gov.in/ यहाँ से आप ऑनलाइन इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. पोर्टल पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देशों को पढ़कर आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करे साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते है.

Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana, Uttar Pradesh

योजना का नाम : कन्या सुमंगला योजना

शुरू की : यूपी राज्य सरकार

लाभार्थी : प्रदेश की बेटीयाँ

योजना का उदेश्य : बेटियों का विकास

आवेदन : ऑनलाइन

ऑफिसियल वेबसाइट : https://mksy.up.gov.in/
और नया पुराने