ATM पर UPI app से पैसे कैसे निकाले

upi atm cash withdrawal

ATM par UPI se paise kaise nikaale: दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही काम की जानकारी देने वाले है. एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते है ये बात तोह आपको पता ही होगी. एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए लेकिन अब आपको एटीएम से कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड अपने पास रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी. 

बिना डेबिट कार्ड यूपीआई से एटीएम पर पैसा कैसे निकाले 

अब आपको बहुत सारे एटीएम पर एक नया फीचर देखने को मिलेगा जिसमे आप बिना डेबिट कार्ड के UPI app से ही पैसा निकाल पाएंगे. UPI app जैसा की आपको मालुम होगा एक मोबाइल वॉलेट एप्प है इस एप्प में आप अपना बैंक अकाउंट ऐड कर डायरेक्ट अपने बैंक से पैसो का लेन देन कर सकते है. चलिए आपको बताते है एटीएम पर यूपीआई से पैसे कैसे निकाले.

एटीएम पर यूपीआई से पैसे निकालने के लिए आपको किस चीज की जरुरत होगी

UPI से एटीएम पर पैसा निकालने के लिए आपके पास सिर्फ smart phone जिसमे कोई भी UPI app ( Google Pay, PhonePe, BHIM, Paytm UPI ) एक्टिवेट होनी चाहिए. ये तरीका सिर्फ उन्ही लोगो के काम आएगा जिनके फ़ोन में कोई भी UPI app इनस्टॉल और एक्टिवेट है.

एटीएम से यूपीआई से पैसे निकालने का तरीका

UPI की मदद से एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसके बाद कैश मशीन से निकल आएगा.
  • सबसे पहले आप किसी भी एटीएम पर जाये और ये देखे की वहां UPI cash withdrawal का आप्शन है या नहीं
  • यदि है तोह आप आगे के स्टेप्स फॉलो करे नहीं तोह दुसरे एटीएम पर विजिट करे
  • UPI withdrawal enable वाले एटीएम पर आप "Withdrawal" के आप्शन पर क्लिक करे
  • उसके बाद "UPI" वाले आप्शन को चुने
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक QR Code नजर आएगा
  • अब आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में UPI app ओपन कर स्क्रीन पर दिख रहे कोड को scan करना है
  • स्कैन करने के बाद जितना पैसा निकालना है वो amount दर्ज करे
  • इसके बाद प्रोसेस कर अपना UPI PIN डालकर सबमिट करे
  • अब एटीएम से पैसा निकल आएगा

UPI से एटीएम पर कैश निकालने की लिमिट क्या है

एटीएम पर UPI से पैसा निकालने की एक लिमिट तय है जोकि 5000 (पांच हज़ार) है इससे ज्यादा पैसा आप एक बार में नहीं निकाल सकते हालंकि ये लिमिट काफी कम है हो सकता है भविष्य में इसे बढाया जाए.

तोह दोस्तों देखा आपने की किस तरह अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी UPI की मदद से एटीएम से पैसा निकाल सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने