Bank of India ATM Pin Generate कैसे करे - इस पोस्ट में हम जानेंगे की बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाते है. यदि आपकी इस बारे में जानकारी खोज रहे है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है. बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का पिन आप green pin generate कर बना सकते है. इसके लिए आपको बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM machine पर जाना होगा. इस प्रक्रिया में आपके बैंक में registered mobile number पर एक O.T.P. आता है जिसकी मदद से आप एक new ATM pin set कर सकते है.
BOI ATM Pin Mobile SMS से कैसे बनाये
बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी कस्टमर्स एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकते है. BOI ATM Card के माध्यम से आप एटीएम से कॅश निकालने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट्स भी कर सकते है. बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा नए एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको उसे एक्टिव करना होता है मतलब pin generate करना पड़ता है. ये काम आप किसी भी बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पर registered mobile number पर आये O.T.P. (Green PIN) के माध्यम से कर सकते है. आपको नया पिन बनाना हो या पिन change करना हो आप ग्रीन पिन की सहायता से कर सकते है.बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन (ग्रीन पिन) कैसे बनाते है BOI ATM-Debit Card का pin generate करने के लिए आपको अपने नजदीक के बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पर अपना कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला फ़ोन लेकर जाना है. उसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है.
First Step - BOI ATM-Debit Card Green PIN Generate
- एटीएम मशीन में अपना बोई एटीएम कार्ड insert करे
- अपनी "language" select करे
- अब आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे "Enter PIN" और "(Forget/CreatePIN) Green PIN"
- आपको "(Forget/CreatePIN) Green PIN" वाले आप्शन को select करना है
- अगली स्क्रीन पर आपको फिर दो विकल्प दिखाई देंगे "Generate OTP" और "Validate OTP"
- यहाँ आपको "Generate OTP" वाले आप्शन को select करना है
- अब आपके registered mobile number पर बैंक की तरफ से एक पासवर्ड (OTP) आएगा
Second Step - BOI ATM-Debit Card PIN Generate
- अब आप एक बार फिर अपना बोई एटीएम कार्ड मशीन में insert करे
- अपनी "language" select करे
- इसके बाद "(Forget/CreatePIN) Green PIN" वाले आप्शन पर जाये
- इसे बाद "Validate PIN" के विकल्प पर जाए
- अब यहाँ "Enter Your OTP" वाले स्क्रीन पर अपना मोबाइल आये हुए 6 Digit OTP को दर्ज करे
- अब अगली स्क्रीन पर "Please enter new PIN" का आप्शन नजर आएगा
- यहाँ आप एक 4 digit का new pin enter करे (ध्यान रहे इस पिन को आपको याद भी रखना है)अगले स्क्रीन पर आपको "The PIN is Changed successfully" का मेसेज नजर आएगा जिसका मतलब है आपने अपने बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का पिन सफलतापूर्वक बना लिया है अब आप इस पिन की सहायता से cash निकाल सकते है.
तोह दोस्तों इस तरह आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम डेबिट कार्ड का पिन बड़ी आसानी से बना या बदल सकते है उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी.
- बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
- बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे
- BOI passbook मोबाइल में कैसे देखे
Tags:
Bank of India