बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल पासबुक : दोस्तों जैसा की आप जानते है लगभग हर बैंक m-passbook की सेवा शुरू कर रहा है तोह इस कड़ी में बैंक ऑफ़ इंडिया कहा पीछे रहने वाला है BOI ने भी अपनी online passbook service यानी BOI M-Passbook की शुरूआत कर दी है.
बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर्स अब अपने अकाउंट का पूरा विवरण अपने mobile पर m-passbook के माध्यम से देख पाएंगे. अब आपको अपना स्टेटमेंट चेक करने के लिए पासबुक लेकर बैंक ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं. आप जब चाहे जहाँ चाहे mobile स्क्रीन पर कभी भी अपना पूरा अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते है.
बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर्स अब अपने अकाउंट का पूरा विवरण अपने mobile पर m-passbook के माध्यम से देख पाएंगे. अब आपको अपना स्टेटमेंट चेक करने के लिए पासबुक लेकर बैंक ब्रांच जाने की कोई जरुरत नहीं. आप जब चाहे जहाँ चाहे mobile स्क्रीन पर कभी भी अपना पूरा अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते है.
BOI M-Passbook को एक्टिवेट कैसे करे
यहाँ हम आपको एक बात बता देना चाहते है की ऑनलाइन पासबुक देखने के लिए आपके पास mobile banking एक्टिवेट होनी चाहिए. यदि आप mobile banking सर्विस का उपयोग नहीं कर रहे है तोह पहले mobile banking app डाउनलोड कर रजिस्टर करे. यहाँ हम ये मान लेते है की आपके पास mobile banking सर्विस एक्टिव है.
मोबाइल पर बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट चेक करना बेहद आसान और सुविधजनक है. यदि आपका अकाउंट BOI में है तोह आप भी BOI m-passbook सेवा का जरुर लाभ उठाये.
- बैंक ऑफ़ इंडिया m-passbook अपने mobile में देखने के लिए BOI mobile banking app में login करे.
- लॉग इन करने के बाद आपको सामने स्क्रीन पर m-passbook का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- अगले स्टेप में आपको अपना account number select करना है.
- अब आपको "Enter last number of transactions" में अपना number डालना है यहाँ आप अधिकतम 20 number ही डाल सकते है. इसके बाद "Get Statement" पर क्लिक कर दे.
- अब आपके सामने आपके अकाउंट का पूरा विवरण खुल जायेगा. आप चाहे तोह इसे PDF file में save कर सकते है या फिर email statement से मेल भी कर सकते है.
मोबाइल पर बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट चेक करना बेहद आसान और सुविधजनक है. यदि आपका अकाउंट BOI में है तोह आप भी BOI m-passbook सेवा का जरुर लाभ उठाये.
Also read :
बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे
बैंक ऑफ़ इंडिया नयी चेक बुक ऑनलाइन आर्डर कैसे करे
बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
Bank of India m-passbook online.
बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे
बैंक ऑफ़ इंडिया नयी चेक बुक ऑनलाइन आर्डर कैसे करे
बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
Bank of India m-passbook online.
Tags:
Bank of India