Bank of India New Cheque Book Request Online
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन cheque book आर्डर कैसे करे. दोस्तों जैसे आप atm card ऑनलाइन आर्डर कर सकते है उसी तरह आप चेक बुक भी ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.
बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सभी कस्टमर्स को ऑनलाइन चेक बुक आर्डर करने की सुविधा देता है. इनमे हम आपको चार सबसे आसान तरीके बताने वाले है. अगर आप भी अपने खाते के लिए नयी चेक बुक जारी करवाना चाहते है तोह बैंक ब्रांच जाने की बजाय घर से ही अप्लाई कर सकते है.
बैंक ऑफ़ इंडिया चेक बुक अप्लाई कैसे करे
बोई चेक बुक के लिए आप कई तरीको से घर बैठे की अप्लाई कर सकते है. चलिए जानते है उन तरीको के बारे में.
☛ बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम द्वारा रिक्वेस्ट
नयी चेक बुक के लिए आप BOI के एटीएम से भी रिक्वेस्ट भेज सकते है. ATM पर जाकर अपना card स्वाइप करे और "Requests" वाले option पर जाकर Cheque Book को select करे और सबमिट कर दे. कुछ ही दिन में चेक बुक आपके घर आ जाएगी.
☛ SMS भेजकर चेक बुक आर्डर करे
मेसेज भेजकर चेक बुक आर्डर करना सबसे आसान है. आपको अपने registered mobile number एक सिंपल सा मेसेज टाइप करके भेजना होता है. SMS के द्वारा चेक बुक आर्डर करने के लिए अपने mobile के मेसेज बॉक्स में टाइप करे CHBS < your account number > ADR और इसे भेज दे 09212304242 पर.
उधाहरण के लिए – CHBS 123456789 ADR और भेज ऊपर बताये number पर.
आपकी रिक्वेस्ट पर कुछ ही दिन में नयी चेक बुक आपके रजिस्टर्ड address पर आ जाएगी.
☛ फ़ोन कॉल द्वारा चेक बुक रिक्वेस्ट
आप चाहे तोह बैंक ऑफ़ इंडिया को कॉल करके भी नयी चेक बुक आर्डर कर सकते है. फ़ोन कॉल से रिक्वेस्ट करने के लिए आपके पास boi atm – debit card होना चाहिए.
Online Cheque Book Request Numbers – 1800 103 1906 / 1800 220 229
ऊपर बताये गए नंबर्स पर कॉल कर बताये गए निदेशो का पालन करे और नयी चेक बुक रिक्वेस्ट submit करे.
☛ नेट बैंकिंग के द्वारा रिक्वेस्ट
अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तोह इससे भी आप नयी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. नेट बैंकिंग से चेक बुक आर्डर करने के Bank of India की वेबसाइट पर जाकर login करे.
लॉग इन करने के बाद आपको सामने Requests का option दिखेगा इस पर क्लिक करे अब "Cheque Book Request" वाले option पर जाए अपना "bank account number" select करे और पता कन्फर्म करे. अगले स्टेप में अपना transaction password डालकर submit पर क्लिक कर दे.
तोह दोस्तों इस तरह आप ऊपर दिए चार तरीको के माध्यम से बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क करे.
bank of india cheque book apply kaise kare.
Tags:
Bank of India