Panasonic P91 4G smart phone price & review in hindi


दोस्तों जैसा की आप जानते है Panasonic Japan की largest consumer electronics company है जोकि home electrical appliances के साथ ही  mobile phone भी बनाती है. हाल ही में इसने अपना latest 4G Technology पर आधारित Android phone Panasonic P91 लांच  किया है. कंपनी ने इसे latest android Version 7.0 के साथ पेश किया है. इस smart phone की खासियत है  कम बजट  में मिलने वाले फीचर जो आपको महेंगे smart phone में मिलते है. वैसे तोह इसकी कीमत 8000 रूपए  के आस पास है लेकिन online shopping sites amazon पर ये आपको सिर्फ 4389 रूपए में मिल सकता है.

Panasonic P91 के  features -


  • General – Panasonic P91 में आपको dual sim की सुविधा दी गयी है साथ ही ये फ़ोन  Volte , 4G , 3G  को भी support करता है. 
  • Android version – android version की बता करे तोह P91 में आपको latest android  version 7.0 ( Nougat ) दिया गया है.
  • Display – इस फ़ोन की screen  5 inch  की है बड़ी स्क्रीन होने की वजह से इस पर आप web browsing , video और games खेलने में मजा आता है. 
  • Camera – इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला कैमरा 8 megapixel का rear camera led flash के साथ और 5 megapixel का front camera जिससे आप बेहतेरीन क्वालिटी की pictures click कर सकते है. selfie लेने के शौक़ीन लोगो के लिए भी ये एक बेहतेरीन फ़ोन है.
  • Battery – P91 की battery 2500 mAH की है जो लम्बे समय तक चलती है
  • Memory and Processor – इसमें आपको 1 GB RAM के साथ  1.1 GHz , Quad Core, Mediatek Processor मिलता है जिससे आप इसमें बड़ी size की एप्स भी आसानी से चला सकते है और live video भी बिना किसी दिक्कत के play  कर सकते है. इसके साथ ही इसमें 16 GB की internal memory भी मिलती है और इसमें आप 128 GB तक का micro sd card इस्तेमाल कर सकते है.

Panasonic P91 specifications


  • Type - Smart Phone 
  • Operating System - Android 
  • Screen Size - 5 inches
  • Battery - 2500 mah
  • Camera - 8 megapixel (rear) & 5 megapixel (front)
  • RAM - 1 GB 
  • Memory - Internal - 16 GB , Expandable - 128 GB


अगर आप एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तोह panasonic p91 की तरफ देख सकते है. एडवांस फीचर वाले फ़ोन के लिए आप panasonic eluga range पर भी नज़र डाल सकते है.

और नया पुराने