SBI Virtual Debit Card क्या है कैसे बनाये और फायदे

SBI Virtual Debit Card : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का वर्चुअल डेबिट कार्ड बनाकर ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते है.

SBI डेबिट कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर आसानी से पेमेंट कर सकते है लेकिन बहुत से लोग ऑनलाइन होने वाली धोका धडी के दर से पेमेंट करने से कतराते है उन्हें दर रहता है की कही उनकी पर्सनल डिटेल्स की जानकारी का गलत उपयोग ना हो जाए. यदि आप भी ऑनलाइन अपने पर्सनल कार्ड की डिटेल नहीं शेयर करना चाहते तोह आप वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. State Bank of India (SBI) ने अपने कस्टमर्स को Virtual Debit Card बनाने की सुविधा दे रखी है.


sbi virtual debit card

SBI Virtual Debit Card क्या है

SBI Virtual card जिसे e-card भी कहते है बिलकुल सामान्य डेबिट कार्ड की तरह ही होता है इस पर वो साड़ी जानकारी मौजूद होती है जो आपके पर्सनल एटीएम कार्ड पर होती है. वर्चुअल कार्ड का उपयोग आप केवल ऑनलाइन transaction में ही कर सकते है. इस कार्ड की वैलिडिटी कुछ ही देर की होती है इसे आप केवल एक बार ही उपयोग कर सकते है. अगर आप SBI नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तोह कुछ ही देर में आप अपने लिए नया e-card बना सकते है.

SBI e-card के फायदे 

  • SBI वर्चुअल कार्ड का उपयोग आप वहां कर सकते है जहन आप अपने पर्सनल डेबिट कार्ड की डिटेल शेयर नहीं करना चाहते.
  • SBI Virtual Card की वैलिडिटी अधिकतम ४८ घंटे की होती है.
  • इस कार्ड का उपयोग आप केवल एक बार ही कर सकते है.
  • आप जितनी बार चाहे नया e-card बना सकते है.
  • SBI e-card की लिमिट 50,00.00 रूपए तक होती है.
  • Transaction fail होने पर पैसा वापिस आपके अकाउंट में आ जाता है.
Also read : airtel axis bank credit card review hindi

SBI Virtual e-card कैसे बनाये 



  • SBI e-card generate करने के लिए सबसे पहले आप स्टेट बैंक की वेबसाइट onlinesbi.com पर जाकर लॉग इन करे.
  • सामने स्क्रीन पर आपको e-services का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे इसके बाद e-cards वाले आप्शन पर जाए.



  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने virtual debit card की लिमिट भरनी है जोकि सौ रूपए से लेकर पचास हज़ार तक है. इसके बाद terms and condition पर टिक कर generate पर क्लिक कर देना है.
  • आपको दोबारा से इसे कन्फर्म करना है और generate पर क्लिक कर देना है.


  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे आपको कन्फर्म करना है.
  • पासवर्ड कन्फर्म करते ही आपको अपना SBI Virtual card और और उसकी डिटेल दिखाई पड़ेगी जिसकी मदद से आप कही भी पेमेंट कर सकते है.



तोह दोस्तों ये थी जानकारी SBI में ऑनलाइन virtual e-card कैसे बनाते है. इस कार्ड को जहाँ भी वीसा कार्ड से पेमेंट accept करते है उपयोग कर सकते है.

Also read : flipkart axis bank credir card review hindi


State Bank of India (SBI) Virtual Card Generate Online
और नया पुराने