Bank of Baroda Mobile Number Change : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बैंक ऑफ़ बडौदा में registered mobile number change या update कैसे करे. दोस्तों यदि आपका अकाउंट भी बैंक ऑफ़ बडौदा में है और आपने अभी तक इसमें अपना रजिस्टर नहीं किया है या आपका mobile number बदल गया है तोह आप अपना नंबर बड़ी आसानी से बैंक में रजिस्टर कर सकते है. बॉब अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने से आपको बहुत फायदा है. इससे आपको अपने खाते में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी SMS के माध्यम से प्राप्त होती रहती है और आप अपना बैलेंस वगैरह भी चेक कर सकते है.
Read more :-
How to Change/Update your Registered Mobile Number in Bank of Baroda (BOB)
1. बैंक ऑफ़ बडौदा ब्रांच से मोबाइल नंबर चेंज करे
बैंक ऑफ़ बडौदा में mobile number change करने के लिए आप अपनी home branch में जाये और वहां बैठे ऑफिसर से mobile number change form की मांग करे. फॉर्म लेने के बाद आप इस फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल्स सही से भरे इसमें आपको जो mobile number register करना है वो नंबर अपना नाम , अकाउंट नंबर , सिग्नेचर और तारीख वगैरह भरनी होती है. अच्छी तरह से भरे हुए फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे. आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जायेगा. इसकी जानकारी का मैसेज भी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा.
2. Bank of Baroda ATM से mobile number change कैसे करे
बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम से रजिस्टर मोबाइल नंबर को change या update करने की service फिलहाल मौजूद नहीं है. आपको कई वेबसाइट या यूट्यूब वीडियोस मिल जायेगे जिनमे आपको एटीएम से मोबाइल नंबर बदलने का तरीका बताया गया है लेकिन वो तरीका अब काम नहीं करता है इसलिए आप एटीएम पर जाकर अपना समय व्यर्थ ना करे.
Bank of Baroda में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लाभ
- bank of baroda में mobile number register करने से आपको बहुत सारे फायदे है.
- बैंक की तरफ से किसी सुचना को प्राप्त करने के लिए
- बैंक में हुए लेन देन की जानकारी के अलर्ट मेसेज प्राप्त करने के लिए
- One Time Password (OTP) प्राप्त करने के लिए
- मोबाइल बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए
- मिस कॉल बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक सर्विस का लाभ
Read more :-
Mere account ka number change karana
ردحذف8468001111
ردحذفखाता पर मोबाइल नंबर दर्ज करना है
ردحذفSar account number mein mujhe mobile
ردحذفnumber add karna hai
आप अपनी बैंक ऑफ़ बडौदा ब्रांच में जाकर अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ सकते है.
ردحذفإرسال تعليق
spam and link comments not allowed