Jan Small Finance bank balance check kaise kare
जन बैंक ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए customer care number , mobile banking , net banking के माध्यम account balance check करने की सुविधा दे राखी है.sms अलर्ट प्राप्त करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर जरुर करा ले.Jana Small Finance Bank Balance Check Number
1800 2080 ( Toll-Free)जन स्माल फाइनेंस बैंक के कस्टमर्स बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है. कॉल करने पर आपको अपनी भाषा चुननी है इसकी बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट कर दी जाएगी जिनसे बात कर आप अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
जन स्माल फाइनेंस बैंक का बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके -
1. Passbook में Jana Small Finance Bank Balance देखे
आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर पासबुक एंट्री के जरिये अपने खाते का विवरण और वर्तमान मौजूदा बैलेंस पता कर सकते है.2. एटीएम से Jana Small Finance Bank Balance Check करे
यदि आप जन स्माल फाइनेंस बैंक का एटीएम इस्तेमाल कर रहे है तोह इसके जरिये आप किसी भी एटीएम मशीन पर जाकर . balance enquiry वाले आप्शन को सेलेक्ट कर अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है.3. मोबाइल बैंकिंग से Jana Small Finance Bank Balance Check करे
जन स्माल फाइनेंस बैंक मोबाइल बैंकिंग यूजर्स कभी भी एप्प के जरिये अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है. मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने से आप और भी बहुत सारे फायदे होंगे.4. इन्टरनेट बैंकिंग से Jana Small Finance Bank Balance Check करे
जन स्माल फाइनेंस बैंक आप इन्टरनेट बैंकिंग की भी सुविधा प्रदान करता है जिससे ना केवल आप अपना बैलेंस और स्टेटमेंट देख सकते है बल्कि फण्ड ट्रान्सफर और बिल पेमेंट्स जैसे अन्य काम भी कर सकते है.तोह दोस्तों ये थी जानकारी जन स्माल फाइनेंस बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करते है के बारे में. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
Jana Small Finance Bank Balance Check Toll-Free Number.
Tags:
BANK BALANCE CHECK