B.Tech Course: अगर आपका सपना engineer के रूप में career बनाना है तोह आपको B.tech करना होगा. इंजिनियर बनने के लिए आपको B.tech की डिग्री लेनी होगी. आज की इस पोस्ट में हम इसी कोर्स के बारे में बात करने वाले है की बी टेक क्या है ये कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए. देश में कौन से संसथान ये कोर्स करवाते है इन्ही सब चीजो के बारे आप जानेंगे.
B.Tech क्या होता है ?
B.Tech का पूरा नाम Bachelor of Technology होता है. बी.टेक एक चार साल का engineering graduate degree course होता है. जिसे आप 12वी पास करने के बाद कर सकते है. B.tech करने के लिए आपको science stream से पढाई करना होगा जिसमे गणित विषय अनिवार्य रूप से पढना होगा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान की बात करे तोह वो IIT (Indian Institute of Technolgy) यहाँ से B.Tech करना लगभग हर छात्र का सपना होता है.
B.Tech Full Form – Bachelor of Technology
B.Tech Full Form – Bachelor of Technology
also read :
B.Tech करने के लिए योग्यता
B.tech degree course करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से science stream (Physics, Chemistry और Maths) से 12वी पास होना चाहिए. कक्षा बारह में आपके मार्क्स first division से कम नहीं होने चाहिए.
JEE (Joint Entrance Exam) के जरिये मिलता है एडमिशन engineering college में प्रवेश पाने के लिए आपको आपको पहले entrance exam पास करना होगा इस परीक्षा को JEE कहा जाता है. हर साल लाखो बच्चे इस परीक्षा में बैठते है ये भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. JEE की परीक्षा दो भागो में होती JEE (main) और JEE (advanced). ये परीक्षा national level पर होती है. I.I.T. जैसे संसथान से B.tech करने के लिए JEE (advance) पास करना होता है.
State level entrance exam राज्य स्तर पर भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है जिसमे सफल होने वाले बच्चो को state engineering college या private college में प्रवेश मिलता है.
List of B.Tech courses -
- B.Tech in Electrical and Electronics Engineering
- B.Tech in Computer Science
- B.Tech in Mechanical Engineering
- B.Tech in Biotechnology
- B.Tech in Automobile Engineering
- B.Tech in Electronics and Communication
- B.Tech in Aeronautical Engineering
- B.Tech in Information Technology
B.Tech करने के बाद करियर बी टेक करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट कंपनी में जॉब पा सकते है. टॉप कॉलेजों से इंजीनियरिंग किये लोगो को काफी अच्छी सैलरी ऑफर होती है. आप चाहे तोह आगे पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Tech) की पढाई भी कर सकते है. आई आई टी जैसे उच्च संस्थानों से इंजीनियरिंग किये छात्रो के कॉलेज देश - दुनिया की बड़ी कम्पनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती है.
Tags:
CAREER