Mobile Phone Heating Problem : आज के समय में लगभग हर व्यक्ति smart mobile इस्तेमाल कर रहा लगातार calling, video play और games खेलने की वजह से हमारा फ़ोन काफी गरम हो जाता है जिसके कारन उसकी battery और अन्य parts जल्दी ख़राब होने लगते है. इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी टिप्स शेयर करने जा रहे है जिससे आप अपने फ़ोन को over heating से बचा सकते है.
Mobile को गर्म होने से कैसे बचाए
Smart phone का गरम होना एक सामान्य बात है ऐसे कई कारणों से हो सकता है. जैसे – लगातार फ़ोन पर बात करना या गेम खेलना आदि. लेकिन अगर आपका फ़ोन जरुरत से ज्यादा हीट होने लगे तोह ये आपके फ़ोन के लिए सही नहीं ऐसे में कौन से उपाय है जिन्हें अपनाकर आप अपने मोबाइल के हीटिंग प्रॉब्लम को काफी कम कर सकते है.1. Phone के लगातार इस्तेमाल से बचे
फ़ोन के गरम होने का सबसे अहम् कारण इसका लगातार उपयोग करना है. यदि आप काफी देर तक phone पर बात करते है या internet चला रहे है या गेम खेल रहे है तोह आपका मोबाइल बहुत जल्दी गरम हो जाता है. इसलिए फ़ोन के ज्यादा गरम हो जाने पर brake जरुर ले ले. जिससे फ़ोन को ठंडा होने के लिए समय मिल जाए.2. अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट करना
जब आप अपने मोबाइल को किसी एक्सटर्नल डिवाइस जैसे – PC, Bluetooth, Wi-Fi कनेक्ट करते है तब भी आपका फ़ोन जल्दी गरम होने लगता है इसलिए ज्यादा समय तक फ़ोन को बाहरी डिवाइस के साथ जोड़ने से बचना चाहिए.3. मौसम की वजह से
मौसम का आपकी mobile device पर काफी असर पड़ता है यदि आपका फ़ोन ज्यादा देर तक गर्म या ठंडे मौसम में रहेगा तोह उसमे खराबी आ सकती है इसलिए फ़ोन को हमेशा सामान्य तापमान में रखे यदि गर्मी ज्यादा हो तोह इसे पंखे के पास रख दे जिससे ये ज्यादा गर्म न हो पाए.4. Mobile में वायरस
Mobile heating की एक वजह उसमे मौजूद वायरस भी हो सकता है. किसी भी unknown app को फ़ोन में install कर लेने से phone में वायरस आ सकता है इसलिए किसी भी अंजान एप्प के इस्तेमाल से बचे. यदि फ़ोन में virus आ गया है तो phone को reset कर दे.5. Battery और Charger में खराबी
खराब battery या चार्जर के प्रयोग से भी मोबाइल हीटिंग की समस्या हो सकती है. मोबाइल को कभी भी overcharge ना करे बैटरी फुल होने पर चार्जर डिसकनेक्ट कर दे. फ़ोन चार्जिंग के समय ज्यादा गर्म हो रहा है तोह बैटरी की जांच करे और replace करे. हमेशा अपने फ़ोन के लिए बने स्पेसिफिक चार्जर का ही उपयोग करे.दोस्तों थी कुछ सावधानिया और तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपने mobile phone की गर्म होने ली समस्या (heating problem) से काफी हद तक कम कर सकते है.
ये पढ़े :- स्मार्ट फ़ोन जल्दी ख़राब होने का कारण
Smart Phone Heating Problem. Mobile ko garam hone se kaise bachye.
Tags:
ANDROID