Bill Gates facts in hindi | बिल गेट्स के बारे में रोचक तथ्य

facts about Bill Gates In Hindi

बिल गेट्स से जुड़े कुछ रोचक तथ्य : दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों में शामिल Microsoft के मालिक Bill Gates अमेरिकी नागरिक है. amazon के मालिक Jeff Bejos और tesla के Elon Musk आगे निकलने से पहले बिल दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे. पैसो के धनी होने के साथ ही बिल इंसानियत के भी धनी है बिल अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा charity के लिए खर्च करते है. बिल गेट्स ने सबसे लम्बे समय तक दुनिया के नंबर एक अमीर  होने का रिकॉर्ड अभी तक बनाये रखा है.  

बिल गेट्स कई बार भारत भी आ चुके है भारत में भी बिल गेट्स ने सामाजिक संस्थायो की मदद में योगदान दिया है. भारत में इनोवेटिव लोगो की बिल काफी तारीफ़ करते है  पिछले दिनों जब वे भारत की यात्रा पर थे तोह इन्होने नागपुर के डॉली टपरी की चाय वाले के साथ एक विडियो शेयर किया था इस विडियो में बिल चाय के ठेले पर डॉली द्वारा अनोखे अंदाज़ में तैयार की हुयी चाय पिटे नजर आये थे. ऐसा collabration देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित हुए थे. आज की इस पोस्ट में हम आपको बिल गेट्स के बारे में कुछ ख़ास बाते बताने वाले है.

Facts about Microsoft founder Bill Gates in hindi

1. Bill Gates दुनिया की सबसे बड़ी software company Microsoft के मालिक और संस्थापक है.

2.इन्होने computer पर पहला प्रोग्राम tic-tac-toe नामक game बनया था.

3. बचपन में जिस स्कूल में बिल पढ़ते थे वो america के उन गिने चुने स्कूल में से था जहाँ computer होता था.


4. बिल गेट्स कॉलेज ड्रॉपआउट है  Microsoft के लिए इन्होने अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी थी.
Harward University ने बिल को 2007 में honorary degree प्रदान की ये वही यूनिवर्सिटी थी जिसमे 32 साल पहले बिल पढने गए थे लेकिन बीच मे ही पढाई छोड़ दी थी.

5. बिल चाहते थे को 30 साल की उम्र तक वो करोडपति बन जाए लेकिन किसने सोचा था की 31 वे साल में वे अरबपति बन जायेंगे.

6. 1986 में Microsoft ने अपने share market में उतारे और 1995 में गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए.

7. बिल गेट्स एक सेकंड में 128 US Dollar यानी लगभग आठ हज़ार रूपए कमाते है.
1994 में बिल ने माइक्रोसॉफ्ट में ही प्रोडक्ट मार्केटिंग मेनेजर के तौर पर काम करने वाली Melinda French से शादी कर ली.

8. 1975 में गेट्स को ओवर स्पीडिंग और बिना लाइसेंस के गाडी चलने के लिए गिरफ्तार किया गया.
1977 में इन्हें एक बार फिर रेड लाइट क्रॉस और बिना लाइसेंस ड्राइविंग के गाडी चलने के लिए गिरफ्तार किया गया.

9. अगर बिल गेट के हाथ से 1000 US Dollar नीचे गिर जाए तो जितना वक़्त उन्हें उसे उठाने में लगेगा उतने समय में वो उससे कही ज्यादा कमा चुके होंगे.

10. बिल गेट्स ने निर्णय लिया है की वो अपनी संपत्ति में से अपने तीनो बच्चो को सिर्फ 10 million dollar ही देंगे.

11. Bill & Milinda Gates Foundation दुनिया सबसे बड़ी private charity organisation  है.

12. Microsoft पूरी दुनिया में फैला हुआ है लेकिन इसके मालिक बिल गेट्स को ये अफ़सोस है की उन्हें सिर्फ एक ही भाषा अंग्रेजी आती है.

13. इन्हें किताबे पढने का शौक है बिल के मुताबिक वे साल में 50 किताबे तक पढ़ लेते है.

14. 66000 sq ft में फैला इनका आलिशान घर सात साल में 63 million US Dollar के खर्चे से तैयार हुआ. इसमें 200 मेहमानों के लिए एक रिसेप्शन हाल , 24 बाथरूम 6 किचन और बहुत सारे कमरे है.


तोह दोस्तों ये थी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक  बिल गेट्स के बारे में कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी उम्मीद करते है ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी. ऐसी ही रिचक जानकारी पाने के लिए ब्लॉग पर विजित करते रहे धन्यवाद 
और नया पुराने