जॉब के लिए CV कैसे बनाये : दोस्तों आपने CV का नाम तोह सुना ही होगा. अगर आप किसी job के लिए अप्लाई करने जा रहे है तोह सबसे पहले आपको CV की ही जरुरत पड़ेगी. अगर आप CV kaise banaye इस बारे में जानकारी नहीं है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है. CV कैसे बनाते है CV का full form क्या होता है इसी के बारे में हम बताने वाले है.
CV या Resume होता क्या है
CV का पूरा नाम Curriculum Vitae होता है या सरल भाषा में कहे तोह इसे आपका बायोडाटा बोल सकते है जिसमे आपकी personal , educational और professional experience की जानकारी होती है. जब कही भी जॉब के लिए अप्लाई या interview के लिए जाते है तोह सबसे पहले आपका CV ही देखा जाता है आपका CV जितना बढ़िया होगा आप जॉब मिलने में उतना ही फायदा होगा.also read : railway tc kaise bane
CV Kaise Banaye
CV या Resume आप स्वयं बना सकते है या फिर किसी कंप्यूटर टाइपिंग की दूकान में जाकर भी बन जायेगा अधिकतर लोग जानकारी ना होने के कारन बहार जाकर ही CV बनवा लेते है लेकिन आप ये काम खुद से भी कर सकते है. CV बनाने से पहले आपको एक कागज़ पर अपना नाम , पता , एजुकेशन आदि की जानकारी लिख लेनी चाहिए. यदि आपके पास computer है तोह आप MS Word में CV टाइप कर सकते है. मोबाइल यूजर CV maker app का उसे कर अपना resume तैयार कर सकते है.आज के जमाने में हर चीज digital format में मांगी जाती है जब आप जॉब के लिए apply करते है तोह आपसे email address पर CV send करने को कहा जाता है इसलिए इसलिए खुद से CV बनाकर आप उसे save कर कही भी आसानी से share कर सकते है और जब चाहे print भी करवा सकते है.
also read : lic agent kaise bane
CV में सबसे पहले आपको अपना - name , address , mobile number और email id डालनी है Career Objective - में आप किस उद्देश्य के लिए ये जॉब प्राप्त करना चाहते है उसके बारे में दो चार लाइन लिखनी है इसमें आप अपना जॉब के लिए कुछ एक्सपीरियंस वगैरह अगर है तोह वो लिख सकते है.
- Personal Profile - इसमें आपको अपने father name, date of birth, nationality, gender के बारे में लिखना है
- Education Qualification - आपने जहाँ तक पढाई और जो भी पढाई की है उसकी जानकारी यहाँ देनी है जैसे की आपने high school कब पास किया किस division में किया इसके बारे में लिखना है.
- Professional Qualification - पढाई के अलावा आपने यदि कोई प्रोफेशनल कोर्स (Computer diploma) वगैरह किया है तोह उसकी जानकारी दे सकते है.
- Language - आप कौन सी भाषा जानते है इसकी जानकरी दे.Hobbies - अपने शौक के बारे में लिख सकते है जैसे - painting , gardening वगैरह
CV का format कैसे हो इसके लिए आप google पर search कर सकते है आपको बहुत सारे CV format मिल जायेंगे आपको जो सबसे सही लगे उसी के आधार पर आप अपना CV तैयार करे.
ध्यान रहे आपके CV में दी गयी सभी जानकारी बिलकुल स्पष्ट और सत्य होनी चाहिए जिससे इंटरव्यू देते समय आपको कोई दिक्कत ना हो आपको जॉब मिलनी चाहिए या नहीं ये कुछ हद तक आपका CV ही तय कर देता है.
also read : photographer kaise bane
Tags:
CAREER