atm pending amc meaning in hindi
इस पोस्ट में हम एटीएम कार्ड से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले है. एटीएम कार्ड से जुडी ऐसी कई जानकारियाँ है जो नए यूजर्स को पता नहीं होती है. जैसे की amc kya hai या atm pending amc kya hota hai.एटीएम कार्ड का प्रयोग आज के समय में लगभग हर आदमी कर रहा है एटीएम कार्ड से आपको बहुत सारे लाभ मिलते है. इससे आपको पॉकेट में काश लेकर नहीं चलना पड़ता साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में भी ये काम आता है. एटीएम कार्ड के फायदे तोह आपको पता है लेकिन ये सुविधा बैंक आपको मुफ्त में नहीं देता इस सर्विस के लिए हर एक बैंक amc charge लेते है.
atm pending amc kya hota hai
आपके बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए बैंक आपसे सालाना कुछ चार्ज वसूलता है. इस वार्षिक शुल्क को amc कहा जाता है. कार्ड बनवाते समय आपको इसकी जानकारी नहीं रहती लेकिन जब आपको बैंक से amc चार्ज काटने का मेसेज प्राप्त होता है तब आप सोचते है की बैंक ने ये चार्ज क्यों आपके अकाउंट से काट लिया. दर असल ये चार्ज बैंक आटोमेटिक ही आपके बैंक खाते से काट लेते है.also read : canara bank atm card apply kaise kare
atm pending amc kya hai
आमतौर पर एटीएम कार्ड जारी करने का आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता ( कुछ बैंक कार्ड के प्रकार के अनुसार ये चार्ज लेते भी है) लेकिन दुसरे वर्ष से कर साल आपसे amc charge वसूला जाता है ये चार्ज कितना होगा ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सा डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है domestic card की तुलना में ज्यादा लिमिट और international usage वाले कार्ड का amc शुल्क ज्यादा होता है.pending amc full form
amc का फुल फॉर्म annual maintenance charge होता है.also read : rupay card kya hota hai
एक टिप्पणी भेजें
spam and link comments not allowed