भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट : फ़ास्ट फ़ूड खाना किसी पसंद नहीं होता चाहे वो अपने भारत का फ़ास्ट फ़ूड हो या विदेशी फ़ास्ट फ़ूड लोग इसे खाना बहुत पसंद करते है. भारत में fast food आपको सड़क किनारे लगे स्टाल से लेकर बड़े – बड़े रेस्टोरेंट में मिल जायेगा. कुछ फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट तोह इतने फेमस है की इनकी चेन दुनियाभर में फैली हुई है. इस पोस्ट में हम आपको भारत में मौजूद ऐसे ही कुछ बेहद पॉपुलर फ़ास्ट फ़ूड चेन के बारे में बताने वाले है.
Most Popular Fast Food Chains in India
1. McDonald’s
McDonald’s भारत में काफी पॉपुलर है. ये एक american fast food company है. McDonald’s आपको सभी बड़े शहरो में मिल जायेगा खासकर shopping malls जैसी जगहों पर . यहाँ आपको खाने के काफी सारे आइटम मिल जायेंगे जिसमे veg और non-veg दोनों शामिल है. इनका फ्रेंच फ्राई, मेक्सिकन मकालू टिक्की, चिकन मैक काफी फेमस है.
बर्गर के लिए सबसे फेमस जगह अगर कोई है तोह वोह american fast food chain Burger King है. यहाँ आपको बर्गर की बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी इनका क्रिस्पी चिकन बर्गर, डबल चीस बर्गर बिग किंग बर्गर बहुत ही पसंद किया जाता है. burger king ज्यादातर आपको इंडिया के हर बड़े शहर में मिल जायेगा.
3. Subway
American fast food chain Subway भी भारत में काफी पॉपुलर हो गया है. यहाँ आपको कई ताराग के sandwich खाने को मिल जायेगे इसके साथ यहाँ कई अन्य व्यंजन भी मौजूद है.
पिज़्ज़ा एक बहुत ही पॉपुलर फ़ास्ट फ़ूड है और अगर बाज़ार से पिज़्ज़ा खाना हो तोह सबसे ज्यादा लोग domino’s का पिज़्ज़ा ही पसंद करते है. domino’s pizza में आपको कई तरह का पिज़्ज़ा मिल जायेगा जिसमे वेज और नॉन वेज दोनों तरह का पिज़्ज़ा मौजूद है. पेप्पी पनीर , चीस एन कॉर्न , चिकन टिक्का जैसे लजीज पिज़्ज़ा ऑफर किया जाता है. इसकी होम डिलीवरी सर्विस के द्वारा आप घर बैठे ही pizza आर्डर कर सकते है और गर्मागर्म पिज़्ज़ा आपके घर तक पहुँच जायेगा.
5. Wow! Momo
Wow! Momo एक इंडियन फ़ास्ट फ़ूड चेन है. यहाँ आप फेमस chinese fast food momo का मजा ले सकते है. वेग मोमो , चिकन मोमो , मशरुम मोमो , फ्राइड मोमो जैसे कई तरह के स्वाद वाले मोमो खाने को मिलेंगे. Wow! Momo अभी भारत के कुछ ही शहरो में है.
6. Goli Vada Pav
वडा पाव जैसा की आपको मालुम हो महाराष्ट्र में कितना famous street food है. गोली वडा पाव ने देश के अलग – अलग शहरो में अपनी ब्रान्चेस खोलकर वडा पाव के शौकीनों को एक बहुत अच्छा विकल्प दिया है ताकि लोग अपने शहर में ही महाराष्ट्र के खाने का मजा ले सके.
also read : चाय पत्ती का बिज़नस कैसे करे
also read : चाय पत्ती का बिज़नस कैसे करे
7. Starbucks
Starbucks अपनी coffee के लिए सबसे ज्यादा फेमस है यहाँ आपको अनेक प्रकार की कॉफ़ी मिल जाएगी. इसके अलावा यहाँ आपको पनीर रोल , चिकन रोल जैसे व्यंजन भी मिल जायेंगे. Starbucks आपको अभी सिर्फ कुछ ही शहरो में मिलेगा.
Tags:
SUCCESS STORY