Post Office Savings Account : डाकघर में बचत खाता कैसे खोले

post office savings account open

Post Office Savings Account : दोस्तों भारतीय डाक आपको सिर्फ आपको पोस्टल सेवाए ही प्रदान नहीं करता बल्कि आपको बचत खाता खोलने कीभी सुविधा देता है. भारतीय डाक काफी लम्बे समय से अपने यहाँ savings account खोलने की सुविधा दे रहा है. ये खाता सामान्य बैंक खाते की तरह ही होता जिसमे आप सभी प्रकार का वित्तीय लेन देन कर सकते है. 

जैसा की आपको ज्ञात है की भारतीय डाक भारत सरकार की सेवा है इसलिए इसमें खाता खोना पूरी तरह सुरक्षित और विस्वसनीय भी है .इस पोस्ट में हम आपको India Post में बचत खाता कैसे खोलते इसके क्या - क्या दस्तावेज चाहिए इन्ही सब की जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है.

Post Office Savings Account Open

India Post आपको डाकघर बचत योजनायो के अंतर्गत बचत खाता खोलने की सुविधा देता है. यदि आप एक नया बचत खाता खुलवाने की सोच रहे है जिसमे न्यूनतम राशि रखने की सीमा काफी कम हो तोह आप डाकघर में अपना खाता खोल सकते है. डाकघर में महज 500 रूपए के साथ नया खाता खोल सकते है. Post Office Savings Account अन्य सरकारी बैंकों की तरह ही पूरी तरह सुरक्षित और विस्वसनीय है.

Post Office Savings Account कैसे खुलवाए

पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने के लिए आप आपको नजदीक की पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सभी जरुरी दस्तवेजो के साथ ज़मा करना होगा. इसके साथ ही निर्धारित धनराशि जमा करनी होगी इसके बाद आपका खाता खुल जायेगा. खाते खुलने के बाद आपको पासबुक भी मिलेगी.

डाकघर में बचत खाता कौन खोल सकता है ?

कोई भी व्यसक व्यक्ति और 10 साल से ऊपर के नाबालिग बच्चे के नाम से खाता खोला जा सकता है. दो व्यसक संयुक्त खाता भी खुलवा सकते है.

Post Office Savings Account में कितना ब्याज मिलता है ?

जैसा की आपको मालुम है बैंक हमे जमा राशि पर कुछ ब्याज भी देता है डाकघर बचत खाते में आपको 4% वार्षिक ब्याज दिया जाता है.

डाकघर बचत खाता में मिलने वाली सुविधाए 

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में आपको वही सब सुविधाए मिलती है जो अन्य बैंकों के बचत खाते में दी जाती है. इसमें आपको पासबुक , एटीएम कार्ड , चेक बुक और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है.

नामांकन की सुविधा : बचत खाता खोलते समय आपको नामांकन करना जरुरी है.

न्यूनतम राशि कितनी रखनी होगी

डाकघर बचत खाते में न्यूनतम राशि 500 रूपए (बदलाव संभव) रखना जरुरी है.

डाकघर बचत खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

 बचत खाता खोलने के लिए आपकी पहचान और पते के प्रमाण के लिए ये दस्तावेज होने चाहिए.
  • पहचान के लिए : वोटर कार्ड , आधार कार्ड, पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र.
  • पते के लिए : बिजली बिल, टेलीफोन बिल , आधार , पासपोर्ट , राशन कार्ड
  • फोटो : पासपोर्ट साइज़ के एक या दो

Post Office Savings Account Open. डाकघर बचत खाता.
और नया पुराने