Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Mobile Banking (BRKGB M-Connect) दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस की जानकारी देने वाले है. baroda m-connect मोबाइल बैंकिंग एप्प क्या है इसके लिए रजिस्टर कैसे करते है mobile banking activate करने के आपको क्या – क्या फायदे है इन्ही सबके बारे में आप जानेंगे.
BRKGB M-Connect Mobile Banking App क्या है ?
बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाए उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध करने के लिए BRKGB M-Connect mobile banking app लांच की है. मोबाइल बैंकिंग के जरिये आप अपने बहुत सारे बैंकिंग के काम अपने मोबाइल से ही निपटा सकते है जैसे – अकाउंट बैलेंस चेक करना , मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रान्सफर आदि.
BRKGB Mobile Banking के लिए apply करने पर आपको एक से दो दिन के अन्दर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर M-PIN प्राप्त होगा जिसका उपयोग आप mobile banking activate करने के लिए करेंगे.
बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
BRKGB Mobile Banking को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए एक application form भरकर जमा करना होगा. आप इस लिंक पर जाकर online form download भी कर सकते है.BRKGB Mobile Banking के लिए apply करने पर आपको एक से दो दिन के अन्दर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर M-PIN प्राप्त होगा जिसका उपयोग आप mobile banking activate करने के लिए करेंगे.
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Mobile Banking एप्प डाउनलोड करे
बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के आप इसकी एप्प google play store में जाकर सर्च कर डाउनलोड करे. बैंक द्वारा आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एप्प डाउनलोड करने का लिंक भी भेजा जाता है. किसी भी अन्य वेबसाइट से मिलते झूलते नाम की एप्प डाउनलोड ना करे. आप नीचे लिंक से भी एप्प डाउनलोड पेज पर जा सकते है.
BRKGB M-Connect app
BRKGB M-Connect app
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Mobile Banking एक्टिवेट कैसे करे
- एम कनेक्ट एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे.
- अब आपको एप्प में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है.
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
- इसके बाद आपको "4 digit login password" बनाना होगा.
- इसके बाद नया "M-PIN" सेट करना है इसके लिए आप मोबाइल पर प्राप्त हुए MPIN का उपयोग करेंगे.पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है.
BRKGB M-Connect के फायदे
- बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल बैंकिंग से आपको बहुत सारे फायदे मिलते जिनमे प्रमुख है
- कभी भी अपना बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा
- फण्ड ट्रान्सफर – ऑनलाइन IMPS और NEFT के माध्यम से एक खाते से दुसरे खाते में पैसे भेजने की सुविधा
- चेक का स्टेटस और पेमेंट रोकने की सुविधा
Read More:-
BRKGB ATM Card Online Apply Kaise Kare
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Check Number
BRKGB IFSC Code Kya Hai
brkgb m-connect. baroda rajasthan kshetriya gramin bank mobile banking
Tags:
Gramin Bank