BRKGB ATM Card का पिन कैसे बनाये | Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank

brkgb atm pin kaise banaye

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank ATM Pin Generate : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के एटीएम-डेबिट कार्ड का ग्रीन पिन कैसे बनाये और एक्टिवेट करे. इस समय जो भी ATM Card जारी किये जाते है उनके साथ आपको कार्ड चालू (activate) करने के लिए अलग से पिन नहीं दिया जाता अब आपको ग्रीन पिन स्वयं बनाकर अपना कार्ड एक्टिव करना होता है.

BRKGB ATM Card का पिन कैसे बनाये

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नए एटीएम कार्ड को चालू या फिर PIN (change) बदलने के लिए आपको ग्रीन पिन की जरुरत पड़ती है. Green PIN बनाने के लिए आपको बैंक में registered mobile number की जरुरत होगी क्यूंकि इसी पर आपका ग्रीन पिन आएगा. आप किसी भी BRKGB या बैंक ऑफ़ बडौदा के ATM machine पर जाकर इसे बना सकते है.

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank ATM Green PIN कैसे बनाये

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप अपना कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर एटीएम मशीन पर जाए और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-
  • सबसे पहले एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर अपनी "भाषा" सेलेक्ट करे.
  • अगले स्टेप में "Set/Generate PIN" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले स्टेप में आपको अपना "खाता नंबर" डालना है और एक बार फिर इसे दर्ज कर री-वेरीफाई करना है.
  • अब आपके registered mobile number पर एक 6 अंको का पासवर्ड (Green PIN) आएगा इसे ही ग्रीन पिन कहते है.
  • इस Password को मशीन में इंटर करे.
  • इसके बाद आपको 4 डिजिट का नया पिन बनाना है जिसे आप transaction करते वक़्त इस्तेमाल करेंगे.
  • सफलतापूर्वक pin change हो जाने पर आपका कार्ड एक्टिव हो जायेगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • तोह इस तरह आप आसान से स्टेप्स को फॉलो कर बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड का green pin generate कर अपना कार्ड एक्टिव कर सकते हो पिन बदलने के लिए भी आपको यही तरीका अपनाना है.
Read More:-

BRKGB IFSC Code Kya Hai
BRKGB ATM Card Apply Kaise Kare

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये
और नया पुराने