Paytm Payments Bank BC Agent कैसे बने ? पूरी जानकारी

paytm bc agent kaise bane

Paytm Payments Bank ने अपनी पहुँच भारत के दूर दराज के इलाको तक पहुचाने के लिए Paytm Payments Bank BC Agent बनाना शुरू किया है. यदि आपके पास भी अपनी दूकान है तोह आप भी इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने वाले है की कैसे आप भी Paytm Payments Bank BC Agent के लिए आवेदन कर सकते है पूरी प्रक्रिया क्या है.

Paytm Payments Bank BC Agent होता क्या है ?

जैसा की आपको मालुम है आज भी बड़े बैंकों की पहुँच भारत के दूर दराज के ग्रामीण इलाको और छोटे शहरों में बहुत कम है ऐसे में paytm BC agents के माध्यम से लोगो तक बैंकिंग सुविधा पहुचाने का प्रयास कर रही है. BC एजेंट आपको Paytm Payments Bank की सभी सुविधाए मुहैया कराते है. paytm बैंक पूरी तरह डिजिटल बैंक है इसकी कोई फिजिकल ब्रांच नहीं है इसलिए कंपनी ज्यादा से जयादा एजेंट बनाना चाहती है जिससे उसकी सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके.

Paytm Payments Bank BC Agent क्या – क्या काम करता है 

  • BC एजेंट के तौर पर आपको अपने ग्राहकों को बहुत सारी सर्विसेज देनी पड़ती है जैसे -
  • नया बैंक खाता खोलना और KYC करना
  • ग्राहकों का पैसा जमा करना और निकालना
  • बैंक की अन्य सर्विसेज के बारे में कस्टमर्स को जानकारी देना

Paytm Payments Bank BC Agent की कमाई

Paytm Payments Bank की अलग – अलग सर्विसेज के लिए आपको अलग – अलग कमीशन मिलता है. आपके पास जितना ज्यादा काम होगा उतना ज्यादा कमीशन आप earn कर पाएंगे. नया बैंक खाता खोलने , KYC करने पर आपको काफी अच्छा कमीशन दिया जाता है. शुरू में आपको लेन –देन के लिए अपने पास से पैसा खर्च करने पड़ेंगे जब तक आपकी पहली पेमेंट नहीं आ जाती.

also read : paytm payments bank passcode reset kaise kare

Paytm Payments Bank BC Agent बनने के लिए किन चीजो की जरुरत है

BC agent बनने के लिए आपको इसके लिए अनिवार्य कुछ शर्तो को पूरा करना होगा है बिना इनके आपको एजेंट नहीं बनाया जा सकता है इन चीजो में शामिल है.
  1. आपके पास अपनी shop होनी चाहिए
  2. स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर होना चाहिए
  3. बायोमेट्रिक डिवाइस

Paytm Service Agent के लिए अप्लाई कैसे करे

बैंक सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको paytm payments bank की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. साईट पर जाने के लिए क्लिक करे https://paytm.com/bc_agent/

फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर , शॉप का नाम और पता , जिला और राज्य की जानकारी देनी है और फॉर्म सबमिट कर देना है. इसके बाद आपकी एप्लीकेशन का रिव्यु किया जायेगा और कंपनी की तरफ से आपको कॉल किया जायेगा और आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा.

also read : paytm payments bank fixed deposit interest rates

तोह दोस्तों ये थी जानकारी Paytm payments bank BC agent क्या है और कैसे बने के बारे में किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
और नया पुराने