Crowdfunding : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Crowdfunding क्या है और कैसे करते है. शायद अपने Crowdfunding शब्द को पहले से सुन रखा हो लेकिन क्या आपको इसके बारे में पूरी जानकारी है अगर नहीं तोह आप ये पोस्ट पूरी पढ़े. what is Crowdfunding in hindi.
Crowdfunding क्या है ?
Crowdfunding का मतलब होता बहुत सारे लोगो से पैसा इकठ्ठा करना. आज के समय में जहाँ हर एक काम डिजिटल तरीके से होने लगा है लोग किसी काम के लिए पैसा भी ऑनलाइन इकठ्ठा कर सकते है. जैसा की आपने देखा होगा आपके मोहल्ले में किसी काम जैसे - मंदिर निर्माण , भण्डारे या गरीबो की सहायता के लिए लोग घर - घर जाकर पैसा जमा करते है. छोटी - छोटी राशि जमा करने से एक बड़ा fund तैयार हो जाता है जिसका उपयोग ये लोग सेवा व अन्य कार्यो के लिए करते है.इन्टरनेट और social media के जमाने में आप चंदा इकट्ठा करने का ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. ऐसे कई crowdfunding platform मौजूद है जहाँ से आप किसी भी काम के लिए online लोगो से money collect कर सकते है.
Crowdfunding से आप अपने निजी और सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यो के लिए पैसा जमा कर सकते है.
1. निजी कार्यो जैसे : बीमारी के इलाज के लिए फण्ड जमा करना , अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए फण्ड जमा करना
2. सामाजिक कार्यो के लिए : जैसे - कोई संस्था खोलना , जानवरों की मदद के लिए , गरीबो की मदद करना अन्य कार्य
also read : amazon se paise kaise kamaye
Crowdfunding कैसे करे
- आपको किस काम के लिए Crowdfunding करनी है और उसमे कितने पैसे की आवश्यकता होगी पहले इसकी रुपरेखा तैयार करे.
- लोग आपके काम के लिए donate करने के लिए प्रेरित इसकी भी एक पोस्ट आपको तैयार करनी होगी.
- Crowdfunding site का चयन करे जो आपके काम के लिए सबसे उपयुक्त है.
- Campaign शुरू करने के लिए crowdfunding sites पर अकाउंट सेटअप करे.
- अब आप इस कैंपेन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से शेयर करना शुरू करे.
Crowdfunding के जरिये कई लोगो ने अपने सपने पुरे करने के साथ ही लोगो की मदद की है. भारत में internet और social media के बड़ते उपयोग के कारण ये क्राउड फंडिंग का काम बहुत तेजी से बढ़ा है. लोग अच्छे कामो के लिए लोगो द्वारा चलाये जा रहे campaign में donate कर रहे है. इससे हमारे देश में एक बहुत अच्छा बदलाव आ सकता है.
Crowdfunding साईट का इस्तेमाल आप अपनी या लोगो की मदद करने के लिए ही करे. गलत जानकारी देकर अपने निजी स्वार्थ या धोखे धडी के लिए नहीं ऐसा करने पर पकडे जाने पर आपके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है.
Crowdfunding sites in India
- Crowdera
- Ketto
- Milap
- BitGiving
International Crowdfunding sites
- Crowdfunder
- RocketHub
- Crowdrise
- Somolend
- Quirky
- Transparent hands
- Kiva
- GoFundMe
- LendingClub
- Kickstarter
- Indiegogo
also read : कम पैसो में कौन सा बिज़नस करे
Tags:
MAKE MONEY