अमीषा पटेल का जीवन परिचय | Ameesha Patel Biography in hindi

ameesha patel jivani

Ameesha Patel Biography in hindi: अमीषा पटेल हिन्दी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री है. बॉलीवुड के साथ ही इन्होने तेलुगू और तमिल फिल्मो में भी काम किया है. अमीषा पटेल बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत अभिनेत्रियों में भी गिनी जाती है. फिल्म कहो ना प्यार है से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली अमीषा ने अब तक कई हिट फिल्मे दी है.

अमीषा पटेल का जीवन परिचय | Ameesha Patel Biography in hindi

अमीषा पटेल का जन्म मुंबई में एक गुजरती परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम अमित पटेल और माँ का नाम आशा पटेल है. अमीषा ने अपनी पढाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन केनन स्कूल से की. आगे की पढाई इन्होने इकोनॉमिक्स में विदेश जाकर की. अमीषा ने अपने कैरियर शुरुआत इकनोमिक एनालिस्ट के तौर पर की. भारत लौटने पर इन्होने सत्यदेव दुबे का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया और एक्टिंग करने लगी. थिएटर में काम करने के साथ ही इन्होने मॉडलिंग भी शुरू कर दी इन्होने कई मशहूर ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग का काम किया.

Also read : jiya shankar jivani

अमीषा पटेल का फ़िल्मी करियर

अमीषा पटेल को फिल्मो में काम करने का पहला मौका राकेश रोशन ने दिया. अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म "कहो ना प्यार है" में इन्होने अमीषा को रोल ऑफर किया. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज़ हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म ने अमीषा को रातो रात स्टार बना दिया. इसके बाद इन्होने तेलुगु फिल्म बद्री में पवन कल्याण के अपोजिट काम किया ये फिल्म भी जबरदस्त हिट साबित हुई.

साल 2001 में सनी देओल के साथ आई इनकी फिल्म "ग़दर एक प्रेम कथा" उस साल की सबसे बड़ी हिट रही. ये फिल्म भारत पकिस्तान बंटवारे के समय की कहानी पर आधारित थी जिसमे अमीषा ने पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्म फेयर का स्पेशल परफॉरमेंस अवार्ड भी मिला.

इसके साथ ही अमीषा ने क्या यही प्यार है , आप मुझे अच्छे लगाने लगे , परवाना , ये है जलवा , वादा , हमराज , अनकही , भूल भुलैया , रेस 2 , शॉर्टकट रोमियो जैसी फिल्मो में भी काम किया है. अमीषा कलर्स टीवी के शो बिग बॉस में घर की मालकिन के रूप में आ चुकी है.

फिल्मो के अलावा अमीषा सामजिक कार्य भी करती है. जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था PETA से भी अमीषा जुडी हुयी है. ये थी अदाकारा अमीषा पटेल की जीवनी उम्मीद है आपको पसंद आई होगी.

Also read : nora fatehi jivani

अमीषा पटेल का जीवन परिचय | Ameesha Patel Biography, Wiki, Age & Films

  • नाम - अमीषा पटेल 
  • पेशा - अभिनेत्री
  • जन्म - मुंबई, महाराष्ट्र
  • जन्मतिथि - 9 जून १९७६ 
  • वर्तमान शहर - मुंबई 
  • पिता का नाम - अमित पटेल 
  • माता का नाम - आशा पटेल 
  • भाई का नाम - अस्मित पटेल 
  • स्कूल / कॉलेज - जॉन कैनन स्कूल 
  • शिक्षा - स्नातक 
  • वैवाहिक - अविवाहित 
  • धर्म - हिन्दू 
  • पहली फिल्म - कहो ना प्यार है.

Ameesah Patel Social Media

  • Instagram - @ameeshapatel9
  • Twitter - @ameesha_ patel

अमीषा पटेल की फिल्मे | Ameesha Patel's Films

  1. कहो ना प्यार है
  2. ग़दर एक प्रेम कथा 
  3. ग़दर 2 
  4. रेस 
  5. हमराज़
  6. ये है जलवा 
  7. अनकही 
  8. आप मुझे अच्छे लगाने लगे 
  9. परवाना 
  10. वादा 
  11. अनकही 
  12. भूल भुलैया 

Biography of actress Amisha Patel in hindi

और नया पुराने