Jiya Shankar Biograhpy : जिया शंकर एक भारतीय अभिनेत्री है. इन्होने टीवी सीरियल और फिल्मो में काम किया है. जिया को लोग टीवी सीरियल की वजह से सबसे ज्यादा जानते है इन्हें bigboss ott season 2 और हाल ही में आई मराठी फिल्म ved में भी देखा गया था.
जिया शंकर का जन्म मुंबई में हुआ था. इनकी माता का नाम सुरेखा गावली है इनका पालन पोषण इनकी माँ ने ही किया है जब ये छोटी थी तभी इनके माता पिता का तलाक हो गया था.
जिया शंकर ने अपना एक्टिंग करियर 2013 में तेलुगु फिल्म Entha Andanga Unnave से शुरू किया था. 2017 में तमिल फिल्म कनावु वरियाम मेभी इन्हें देखा गया था.
2022 में इन्होने मराठी फिल्म “वेद” में काम किया था इस फिल्म में रितेश देशमुख और genelia deshmukh मुख्य भूमिका में थे.
जिया ने कई सारे टीवी शोज में एक्टिंग , होस्ट और contestant के तौर पर भाग लिया है. इन्हें 2017 में मेरी हानिकारक बीवी में देखा गया था इसमें इन्होने डॉ इरावती पाण्डेय का किरदार निभाया था. 2020 में लाल इश्क में सुहानी का किरदार निभाया था. 2022 में पिचासिनी में भी काम किया था. BigBoss OTT Season 2 में भी इन्होने भाग लिया था और ये छठे पायदान पर रही थी.
जिया शंकर का जन्म मुंबई में हुआ था. इनकी माता का नाम सुरेखा गावली है इनका पालन पोषण इनकी माँ ने ही किया है जब ये छोटी थी तभी इनके माता पिता का तलाक हो गया था.
जिया शंकर ने अपना एक्टिंग करियर 2013 में तेलुगु फिल्म Entha Andanga Unnave से शुरू किया था. 2017 में तमिल फिल्म कनावु वरियाम मेभी इन्हें देखा गया था.
2022 में इन्होने मराठी फिल्म “वेद” में काम किया था इस फिल्म में रितेश देशमुख और genelia deshmukh मुख्य भूमिका में थे.
जिया ने कई सारे टीवी शोज में एक्टिंग , होस्ट और contestant के तौर पर भाग लिया है. इन्हें 2017 में मेरी हानिकारक बीवी में देखा गया था इसमें इन्होने डॉ इरावती पाण्डेय का किरदार निभाया था. 2020 में लाल इश्क में सुहानी का किरदार निभाया था. 2022 में पिचासिनी में भी काम किया था. BigBoss OTT Season 2 में भी इन्होने भाग लिया था और ये छठे पायदान पर रही थी.
जिया शंकर की जीवनी | jiya shankar biography in hindi
- नाम – जिया शंकर
- पेशा – एक्ट्रेस
- जन्म स्थान – मुंबई
- गृह नगर – मुंबई, महाराष्ट्र
- धर्म – हिंदी
- राष्ट्रीयता – भारतीय
जिया शंकर फिल्मे
- इंतहा अन्दंगा उन्नावे (2013)
- कनावु वरियम (2017)
- हैदराबाद लव स्टोरी (2018)
- वेद (2022)
जिया शंकर टीवी शोज
- लव बाय चांस (2015)
- गुमराह (2015)
- ट्विस्ट वाला लव (2015)
- प्यार मैरिज लव (2015)
- mtv big f (2015)
- प्यार तूने क्या किया (2017)
- मेरी हानिकारक बीवी (2017)
- लाल इश्क (2020)
- कातेलाल एंड संस (2020)
- Goodnight India (2022)
- पिचासिनी (2022)
- BiggBoss OTT 2 (2023)
Also read :
Tags:
BIOGRAPHY