पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बैलेंस चेक करने का नंबर


Punjab National Bank (PNB) Balance Enquiry Number : इस पोस्ट में आप जानेंगे पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कैसे करे और पीएनबी बैलेंस चेक नंबर की जानकारी

पीएनबी भारत का एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है. पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर्स को सभी मॉडर्न बैंकिंग सुविधाए मुहैया कराता है. पीएनबी अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , फिक्स्ड डिपाजिट , एटीएम डेबिट कार्ड जैसी सुविधायो के साथ ही मिस्ड कॉल के जरिये अपने खाते का बैलेंस चेक करने की सुविधा भी देता है.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बैलेंस चेक करने का नंबर 

अगर आप बैंक अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में है तोह आप भी पीएनबी मिस कॉल बैलेंस चेक सेवा का लाभ उठा सकते है इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना होगा. आप इसी नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते है.

यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा है तोह आप नीचे बताये गए नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस जान सकते है. यदि नहीं जुड़ा है तोह आप अपनी बैंक ब्रांच जाकर ये काम आसानी से कर सकते है.

पीएनबी मिस कॉल से बैलेंस पता करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके लिए आपको न कही जाना पड़ता है और न ही आपके पैसे खर्च होते है. ये काम आप बेसिक फ़ोन से भी कर सकते है.

Punjab National Bank Balance Check Number

1800 180 2223 (toll-free)

0120-2303090

पीएनबी बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर ऊपर दिए गए बैंक के नंबर्स पर कॉल करने पर आपको घंटी सुनाई देगी और आपकी कॉल ऑटो डिसकनेक्ट हो जाएगी अब थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल पर एक message आएगा जिसमे आपको अपना account balance पता चल जायेगा.

SMS बैंकिंग के जरिये पीएनबी बैलेंस कैसे पता करे

पीएनबी बैंक बैलेंस SMS के माध्यम से पता करने के लिए आपको अपने registered mobile number से एक message भेजना होगा. मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे – पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी

BAL<space>16 digit account number और इसे भेज दे 5607040 पर.

मेसेज भेजने के कुछ समय पश्चात SMS के माध्यम से आपको जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.

पीएनबी का बैलेंस आप मिस्ड कॉल और SMS service के अलावा pnb mobile banking app , pnb net banking और एटीएम से भी पता कर सकते है. इसमें सबसे आसान और तेज तरीका मिस्ड कॉल सर्विस है इस सर्विस का उपयोग आप किसी भी समय 24*7 कर सकते है.

उम्मीद है punjab national bank में miss call देकर account balance कैसे जाने की जानकारी आपको पसंद आई होगी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क करे.

Punjab National Bank Official Website Address : https://www.pnbindia.in/

Customer Care Toll-free Number - 1800 103 2222

नोट : समय के साथ दिए गए नंबर्स में बदलाव संभव है.

Also read :

PNB Kitty क्या है
PNB ATM -Debit Card online apply कैसे करे
Punjab National Bank Virtual Debit Card क्या है



pnb balance check missed call number. punjab national bank balance enquiry toll-free number. 
और नया पुराने