रामनाथ कोविंद से जुड़े तथ्य | ramnath kovind facts in hindi

ramnath kovind facts hindi

RamNath Kovind facts in hindi : भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान होने वाले देश के पूर्व 14वे राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी ने २५ जुलाई २०१७ को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था. गाँव में गरीब परिवार में जन्मे कोविंद जी के लिए वकील से लेकर राष्ट्रपति पद तक पहुचने की राह आसान नहीं थी. अपनी मेहनत और हौसले से इन्होने यहाँ तक सफ़र तय किया है. 

कोविंद जी एक वकील , राज्य सभा सदस्य और बिहार के राज्यपाल के रूप में भी देश की सेवा कर चुके है. आज की इस पोस्ट में हम राम नाथ कोविंद जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और जानकारी देने वाले है. २०१७ में राम नाथ कोविद जी ने अपनी प्रतिदंदी मीरा कुमार जी को हराकर राष्ट्रपति का चुनाव जीता और देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हुए.

also read : yogi adityanath facts in hindi

रामनाथ कोविंद से जुड़े तथ्य | ramnath kovind facts in hindi

  1. राम नाथ कोविंद जी ने २० जुलाई २०१७ को राष्ट्रपति पद की सपथ ग्रहण की.
  2. के. आर. नारायणन के बाद ये भारत के दुसरे दलित राष्ट्रपति है.
  3. राम नाथ कोविंद का जन्म १ अक्टूबर १९४५ को परौख गाँव कानपूर , उत्तर प्रदेश में हुआ था.
  4. इनके पिता का नाम मैकू कोविंद और माँ का नाम कलावती कोविंद था.
  5. तीन भाइयो और दो बहनों में ये सबसे छोटे थे.
  6. इनकी शादी श्रीमती कविता कोविंद से हुई , इनके दो बच्चे है बेटा प्रशांत और बेटी स्वाति.
  7. इन्होने डी ए वी कॉलेज से बी.कॉम और कानपूर विश्वविधालय से कानून की डिग्री हासिल की है.
  8. इन्होने सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास करने में सफलता पायी. लेकिन लॉ प्रैक्टिस के लिए इन्होने सिविल सर्विसेज को छोड़ दिया.
  9. इन्होने दिल्ली हाई कोर्ट में सेंट्रल गवर्नमेंट अधिवक्ता के तौर पर काम किया है.
  10. इन्होने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर भी इन्होने काम किया है.
  11. ये १९९१ में ये भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
  12. कोविंद जी १९९४ में उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए. कोविंद जी लागतार १२ साल तक राज्य सभा सदस्य रहे.
  13. 8 अगस्त २०१५ को इन्होने बिहार राज्य के ३६ वे गवर्नर के रूप में शपथ ली.
  14. इन्होने अपना पुस्तैनी घर RSS को दान कर दिया.
  15. २००२ में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (United Nation General Assembly)  में इन्होने भारत का प्रतिनिधित्व किया और सभा को संबोथित किया.
  16. इन्होने विभन्न पार्लियामेंट्री समिति के सदस्य के तौर पर भी काम किया है.
  17. M.P.L.A.D. scheme के तहत इन्होने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के ग्रामीण इलाको में नए स्कूलों का निर्माण कराया.
  18. २०२२ में इनका कार्यकाल पूरा हुआ और द्रौपदी मुर्मू जी ने नए राष्ट्रपति का पद संभाला
  19. ये गरीब और पिछड़े लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है. वकालत के दौरान इन्होने कमजोर लोगो की मुफ्त में क़ानूनी मदद भी की है.
और नया पुराने