Kajol Devgan Biography in Hindi: काजोल हिन्दी फिल्मो की मशहूर अदाकारा है इन्होने कई सुपरहिट बॉलीवुड मूवीज में अभिनय किया है. "बेखुदी" फिल्म से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली काजोल को बॉलीवुड में असली सफलता फिल्म "बाज़ीगर" से मिली. इसके बाद इन्होने और भी कई हिट फिल्मे दी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता पायी.
काजोल की जीवनी | Kajol Devgan Biography in Hindi
Kajol का जन्म ५ अगस्त १९७४ को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. इनकी माँ तनूजा मुखर्जी अपने ज़माने की हिन्दी फिल्मो की मशहूर अदाकारा रह चुकी है. इनके पिता शोमू मुखर्जी फिल्म निर्माता और निर्देशक थे. काजोल की एक बहन भी है जिसका नाम तनिषा है ये भी अभिनेत्री है. काजोल ने अपनी पढाई पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल सेंट जोसफ कान्वेंट से की. पढाई के साथ ही इन्हें डांसिंग का भी शौक था फिल्मो में आने के लिए इन्होने स्कूल की पढाई बीच में ही छोड़ दी और फ़िल्मी दुनिया में आ गयी.
एक्टिंग कैरियर -
Kajol ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत १९९२ में आई "बेखुदी" फिल्म से की. इस फिल्म में इन्होने अपनी माँ तनूजा के साथ काम किया लेकिन ये फिल्म कुछ ख़ास सफल नहीं हो पायी. इसके बाद शाहरुख़ खान के साथ आई अब्बास मस्तान की फिल्म "बाजीगर" जबरदस्त हिट साबित हुई और काजोल रातोरात स्टार बन गयी. शाहरुख़ खान के साथ इनकी जोड़ी खूब जमी फिल्म "दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे" उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी मिला.
१९९७ में आई फिल्म गुप्त जिसमे बॉबी देओल भी थे में इन्होने नेगेटिव किरदार निभाया इस फिल्म के लिए भी इन्हें फिल्म फेयर का अवार्ड मिला. इसके साथ ही काजोल ने कई अन्य हिट फिल्मो में काम किया जिसमे शामिल है "कारण अर्जुन", "यह दिल्लगी", "दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे".
कारण जोहर की फिल्म कुछ कुछ होता है भी काजोल के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई इस फिल्म के लिए काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला. २००१ में आई फिल्म "कभी ख़ुशी कभी गम" जिसमे कई दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन , शाहरुख़ खान , ऋतिक रोशन , करीना कपूर थे उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
इस फिल्म के बाद काजोल लम्बे वक़्त बाद २००६ में आमिर खान के साथ फिल्म फना में नजर आई इस फिल्म में इन्होने अंधी लड़की का रोल बखूबी निभाया. इसके बाद २०१० में कारण जोहर की फिल्म माय नाम इस खान में ये एक बार भी शाहरुख़ खान के साथ नजर आई. २०१५ में इन्होने एक बार भी शाहरुख़ के साथ दिलवाले में काम किया.
इनके पति अजय देवगन के साथ भी इनकी जोड़ी खूब जमी इनके साथ इन्होने फिल्म "राजू चाचा ","इश्क","यू मी और हम","प्यार तोह होना ही था" में अच्छा काम किया.
सम्मान और पुरुस्कार -
फिल्मो के लिए काजोल को कई सम्मान और पुरुस्कार मिल चुके है. इन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा जा चूका है. इसके साथ ये छ फिल्म फेयर अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है. फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम के लिए इन्हें IIFA Best Actress Award भी मिल चूका है.
निजी जीवन -
निजी जीवन की बात करे तोह काजोल में १९९९ में फिल्म अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली. इनके दो बच्चे भी है बेटी न्यासा और बेटा युग. काजोल फिल्मो के साथ ही सामाजिक कार्यो में सक्रीय है. ये बच्चो की संस्था ‘शिक्षा’ से जुडी हुई है इसके साथ ही प्रथम चैरिटी संस्था की ब्रांड एम्बेसडर भी है. भले ही काजोल ने फिल्मो में काम करना कम कर दिया हो लेकिन इनके चाहने वालो की संख्या कम नहीं हुई है.
Kajol Biography, Wiki, Age, Family & More
- Name - Kajol
- Occupation - Actress
- Active years - 1992 - Present
- Born - 5 August 1974
- Birthplace - Mumbai, Maharashtra
- Father name - Shomu Mukherjee
- Mother name - Tanuja
- Husband name - Ajay Devgn
- Daughter name - Nyasa
- Son name - Yug Devgan
- Religion - Hindi
- Nationality - Indian
- Debut Movie - Bekhudi (1992)
Also read :
Tags:
BIOGRAPHY