प्रीती जिंटा की जीवनी | Preity Zinta Biography in Hindi

preity zinta biography hindi

Preity Zinta Biography : प्रीती जिंटा बॉलीवुड में अपनी डिंपल गर्ल के नाम से भी जानी जाती है. अपनी खुबसूरत मुस्कान से ये हर किसी का दिल जित लेती है. अभिनेत्री के साथ साथ प्रीती एक सफल बिज़नस वीमेन भी है. ये आईपीएल में किंग्स एलेवेन पंजाब की ओनर भी है.

Preity Zinta Biography | प्रीती जिंटा की जीवनी

प्रीती जिंटा का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में 31 जनवरी 1975 को हुआ था. इनके पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा और माँ का नाम नीलप्रभा है. इनके पिता इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे. प्रीती के दो भाई है जिनके नाम दीपंकर और मनीष है. दीपंकर आर्मी में है जबी मनीष कैलिफ़ोर्निया , अमेरिका में रहते है. बचपन में जब प्रीती महज तेरह साल की थी एक कार हादसे में इन्होने अपने पिता को खो दिया इस हादसे में इनकी माँ भी घायल हो गयी थी.

Preity Zinta ने अपनी पढाई शिमला के कान्वेंट स्कूल से की. साहित्य में इनकी काफी रूचि थी और इन्हें शेक्सपियर को पढना अच्छा लगता था . इन्होने शिमला के सेंट बेड़े कॉलेज से इंग्लिश में ऑनर्स और क्रिमिनल मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. पढाई के साथ ही इन्हें बास्केटबाल खेलना भी काफी पसंद था. पढाई पूरी करने के बाद इन्होने मॉडलिंग की तरफ रुख किया.


Preity Zinta's filmy career

फिल्मो में आने से पहले प्रीती जिंटा ने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग का काम किया. कई विज्ञापन में काम करने के बाद 1998 में आई इनकी पहली फिल्म "दिल से" जिसमे शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला थे में काम किया. इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर का अवार्ड भी मिला. इसके बाद आई बॉबी देओल के साथ फिल्म "सोल्जर" जो सुपरहिट साबित हुई.

इसके बाद आई Preity Zinta को फिल्म क्या कहना के लिए फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इनाम मिला. ऋतिक रोशन के साथ आई फिल्म "मिशन कश्मीर" में भी प्रीती ने दमदार अभिनय किया. आमिर खान के साथ इन्होने दिल चाहता है फिल्म में किया ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई इसमें इनके कर्ली बालो वाला स्टाइल लोग को खूब पसंद आया. इनके आलावा प्रीती जिंटा ने फिल्म वीर जारा , सलाम नमस्ते , जानेमन , इश्क इन पेरिस , कोई मिल गया , कल हो ना हो में भी अहम् भूमिका निभाई.

फिल्मो में काम करने के साथ ही प्रीती जिंटा सामाजिक कार्यो में सक्रीय है. ये आईपीएल की "किंग एलेवेन पंजाब" टीम की ओनर भी है. भले ही अब प्रीती जिंटा की कम ही फिल्मे आती है लेकिन इनके फंस की संख्या आज भी बहुत ज्यादा है.

Preity Zinta Biography in hindi

  • Name - Preity Zinta
  • Profession - Actress, Model & Businesswoman
  • Born - 32 january 1975
  • Birthplace - Shimla, Himachal Pradesh
  • Father name - Durganand Zinta
  • Mother name - Neelprabha
  • Brother name - Deepinkar & Manish
  • Husband - Gene Goodenough
  • Children - 2
  • Education - Post Graduate
  • Debut Movie - Dil Se (1998)
ये थी फिल्म अभिनेत्री प्रीती जिंटा की जीवनी उम्मीद है आपको जरुर पसंद आई होगी.

Also read :

अभिनेत्री कंगना रानाउत की जीवनी
आलिया भट्ट से जुडी कुछ ख़ास बाते
कटरीना कैफ से जुडी रोचक जानकारी
बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया के बारे में रोचक जानकारी
और नया पुराने